India vs England 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की इस जोड़ी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. अश्विन-जडेजा भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले जोड़ीदार बन गए हैं. इन दोनों ने इस मामले में अनिल कुंबले और हरभजन सिंह को भी पीछे छोड़ दिया है. हैदराबाद टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. टीम इंडिया को पहला विकेट अश्विन ने दिलाया.


दरअसल भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली जोड़ी कुंबले और हरभजन की रही है. इन दोनों ने 501 विकेट लिए हैं. इस मामले में जहीर और हरभजन की जोड़ी दूसरे नंबर पर है. इन दोनों ने टेस्ट में 474 विकेट हासिल किए हैं. लेकिन अब यह क्रम बदल गया है. अश्विन और जडेजा की जोड़ी टॉप पर पहुंच गई है. इन दोनों ने खबर लिखने तक 502 विकेट लिए. कुंबले-भज्जी दूसरे नंबर पर आ गए हैं. वहीं भज्जी और जहीर तीसरे नंबर पर आ गए हैं. इन दोनों ने 474 विकेट लिए हैं.


जडेजा टीम इंडिया के लिए खबर लिखने तक 129 टेस्ट पारियों में 276 विकेट ले चुके हैं. इस दौरान 12 बार पांच या इससे ज्यादा विकेट लिए हैं. अश्विन टीम इंडिया के लिए 180 पारियों में 492 विकेट ले चुके हैं. वे 500 टेस्ट विकेट लेने के करीब पहुंच गए हैं. लेकिन अभी भी 8 विकेट की जरूरत है.


गौरतलब है कि इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इस दौरान टीम ने पहले दिन लंच ब्रेक तक 3 विकेट गंवाकर 108 रन बनाए. भारत को पहला विकेट अश्विन ने दिलाया. उन्होंने बेन डकेट को आउट किया. अश्विन ने लंच ब्रेक तक 8 ओवरों में 20 रन देकर 2 विकेट लिए. रवींद्र जडेजा ने 8 ओवरों में 34 रन देकर 1 विकेट लिया.


यह भी पढ़ें : Avesh Khan IND vs ENG: टीम इंडिया ने आवेश खान को क्यों कर दिया रिलीज? पढ़ें क्या है पूरा मामला