जसप्रीत बुमराह ने की बेहद निराशाजनक गेंदबाजी, 13 नोबॉल डालकर अनचाहा रिकॉर्ड भी किया अपने नाम
IND Vs ENG: जसप्रीत बुमराह ने एक ओवर को पूरा करने में 15 मिनट का समय लिया था. बुमराह की वजह से भारत को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है.
IND Vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा लॉर्ड्स टेस्ट रोमांचक स्थिति में है. तीन दिन का खेल खत्म होने के बाद दोनों टीमें लगभग बराबरी पर नज़र आ रही हैं. पहले मैच में 9 विकेट हासिल करने वाले भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने हालांकि लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है. जसप्रीत बुमराह अब तक लॉर्ड्स टेस्ट में 13 नोबॉल फेंक चुके हैं और उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है.
भारत ने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में 364 रन का स्कोर खड़ा किया था. बेहद ही खराब शुरुआत के बावजूद इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 391 रन बनाने में कामयाब रही. इंग्लैंड को पहली पारी में 27 रन की बढ़त हासिल हुई है.
इंग्लैंड की यह बढ़त कम भी हो सकती थी अगर भारतीय गेंदबाज 33 अतिरिक्त रन नहीं देते. ऐसा माना जा सकता है कि भारतीय गेंदबाजों के द्वारा खर्च किए गए अतिरिक्त रन ही इंग्लैंड की बढ़त का कारण बने. हैरानी की बात है कि 33 अतिरिक्त रनों में 17 नोबॉल शामिल हैं. इतना ही नहीं इनमें से 13 नोबॉल तो भारत के नंबर वन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने फेंकी हैं.
15 मिनट में पूरा किया एक ओवर
जसप्रीत बुमराह के लिए लॉर्ड्स टेस्ट बेहद ही निराशाजनक साबित हो रहा है. जसप्रीत बुमराह ने 26 ओवर गेंदबाजी में 79 रन खर्च किए हैं और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. बुमराह ने पहली पारी के अपने आखिरी ओवर को पूरा करने में 15 मिनट का लंबा वक्त भी लिया. इस ओवर में जसप्रीत बुमराह ने चार नोबॉल डाली.
इसके साथ ही 13 नोबॉल फेंकने की वजह से बुमराह ने जहीर खान के एक ऐसे रिकॉर्ड की बराबरी की है जिसे वो कभी याद नहीं रखना चाहेंगे. जहीर खान ने 2002 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक पारी में 13 नोबॉल फेंकी थी. एक पारी में भारत की ओर से सबसे ज्यादा नोबॉल फेंकने का रिकॉर्ड अब जसप्रीत बुमराह के नाम भी दर्ज हो गया है.
IND Vs ENG: सिराज ने जश्न मनाने के नए तरीके पर तोड़ी चुप्पी, इन्हें दे रहे हैं करारा जवाब