Jasprit Bumrah India vs England: जसप्रीत बुमराह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद ब्रेक पर थे. वे अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे. लेकिन अब बुमराह मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. बुमराह ने इस मुकाबले से पहले टेस्ट क्रिकेट को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने यह भी बताया कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहला विकेट किसका लिया था.
बुमराह टीम इंडिया के घातक गेंदबाज हैं और वे कई मौकों पर मैच विनिंग परफॉर्मेंस दे चुके हैं. इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक बुमराह ने कहा, ''टेस्ट क्रिकेट मेरा फेवरेट है. टेस्ट मैच खेलना मेरा सपना रहा है. मेरा पहला टेस्ट विकेट एबी डिविलियर्स थे. मैंने उन्हें दक्षिण अफ्रीका में आउट किया था. यह मेरी फेवरेट याद है.''
बुमराह ने टीम इंडिया के लिए जनवरी 2018 में टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ न्यूलैंड्स में खेला था. बुमराह ने मैच की पहली पारी में 19 ओवर फेंके थे और 73 रन दिए थे. इस दौरान एक विकेट लिया था और एक मेडन ओवर निकाला था. बुमराह ने डिविलियर्स को बोल्ड कर दिया था. इसके बाद दूसरी पारी में 11.2 ओवर फेंके थे. उन्होंने इस पारी में 39 रन देकर 3 विकेट झटके थे.
बता दें कि बुमराह टीम इंडिया के लिए अभी तक 32 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 140 विकेट लिए हैं. बुमराह का एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 9 विकेट लेकर 86 रन देना रहा है. वे भारत के लिए 89 वनडे मैचों में 149 विकेट ले चुके हैं. बुमराह ने 62 टी20 मैचों में 74 विकेट लिए हैं. उनका डोमेस्टिक क्रिकेट में भी रिकॉर्ड शानदार रहा है. अब वे एक बार फिर से टेस्ट क्रिकेट के लिए मैदान पर उतरेंगे.
यह भी पढ़ें : IND vs ENG: हैदराबाद टेस्ट में कोहली बना सकते हैं रिकॉर्ड, इंग्लैंड के खिलाफ शतक की जरूरत