India Vs England: लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में जो रूट का शानदार फॉर्म जारी रहा. जो रूट ने भारत के खिलाफ लगातार तीसरे टेस्ट में शतक जड़ा है. 121 रन की पारी के साथ ना सिर्फ जो रूट ने अपनी टीम को जीत की स्थिति में ला दिया है बल्कि एक साथ कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. इतना ही नहीं अगर रूट का बेहतरीन फॉर्म आगे भी रहता है तो वह टेस्ट क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं.


हेडिंग्ले में जो रूट अलग ही तेवर के साथ मैदान में उतरे थे. रूट ने 73.33 के स्ट्राइक रेट के साथ 165 गेंद में 121 रन की पारी खेली. रूट की इस पारी में 14 चौके भी शामिल रहे. इस साल रूट का यह छठा शतक है. रूट ने इस मामले में माइकल वॉन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. वॉन ने 2002 में 6 शतक लगाए थे. 


रूट इस साल अब तक 1,398 रन बना चुके हैं. वह इंग्लैंड की ओर से एक साल में टेस्ट क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. रूट हालांकि इस मामले में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने से थोड़ा सा पीछे हैं. चूंकि इंग्लैंड को इस साल अभी 5 टेस्ट और खेलने हैं इसलिए रूट के लिए यह रिकॉर्ड अपने नाम करना बेहद ही आसान लग रहा है.


मोहम्मद यूसुफ का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं


2002 में माइकल वॉन ने 1481 रन बनाए थे जो कि इंग्लैंड के किसी भी खिलाड़ी द्वारा एक साल में बनाए गए सबसे ज्यादा रन है. जो रूट ने भी साल 2016 में 1477 रन बनाए और वह इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. जॉनी बेयरस्टो ने साल 2016 में 1470 रन बनाए थे और वह इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. 


रूट के पास एक साल में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड तोड़ने का बेहतरीन मौका है. यूसुफ ने 2006 में 99.33 के औसत से 1,788 रन बनाए थे. एक साल में टेस्ट में सबसे ज्यादा 9 शतक भी मोहम्मद यूसुफ ने लगाए हैं. रूट को चूंकि अभी पांच टेस्ट और खेलने हैं इसलिए वह दोनों ही रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.  


कश्मीर में सात साल के बाद खेले जाएंगे गोल्फ के प्रोफेशनल टूर इवेंट, शेड्यूल का एलान हुआ