India Vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 10 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिंसन का इस मैच में खेलना तय नहीं है. कप्तान जो रूट का कहना है कि वह मैच से फैसले ही इस बात पर फैसला लेंगे कि एंडरसन और रॉबिंसन खेलने के लिए फिट हैं या नहीं. 


इस पूरी सीरीज में एंडरसन और रॉबिंसन सबसे ज्यादा ओवर डालने वाले गेंदबाज हैं. एंडरसन और रॉबिंसन ने ओवल टेस्ट के दौरान कुल मिलाकर 96.3 ओवर की गेंदबाजी की और उन्हें उबरने के लिए वक्त चाहिए. रूट ने कहा, ''एंडरसन और रॉबिंसन पर जानकारी हम अगले कुछ दिनों में देंगे. ये दो दिन वास्तव में रिकवरी के लिए महत्वपूर्ण हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि वे टेस्ट क्रिकेट खेलने की स्थिति में हैं या नहीं. हमें उन पर भरोसा करना होगा. इसके अलावा, हमें उनसे बात करनी होगी वह अपने शरीर को बेहतर जानते हैं.''


दबाव में बिखर जा रही है इंग्लैंड की टीम


रूट ने महसूस किया कि इंग्लैंड को भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में दबाव वाले पलों से बेहतर तरीके से निपटना सीखना चाहिए. रूट ने कहा, ''जिस वक्त दबाव बढ़ जाता है तब हमें बेहतर खेलने की जरूरत है. हमें दबाव वाले पलों के दौरान बेहतर तरीके से खेलना ही पड़ेगा.''


इंग्लैंड और भारत के बीच पांचवां टेस्ट 10 सितंबर से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. भारत के पिछले चार दौरों में पहली बार मेजबान इंग्लैंड पर सीरीज गंवाने का खतरा मंडरा रहा है. 2018 में भी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को 4-1 से जीतने में कामयाब रहा था. लेकिन इस बार इंडिया ने लॉर्ड्स और ओवल टेस्ट में जीत दर्ज की है, जबकि इंग्लैंड सिर्फ लीड्स टेस्ट ही जीत पाया है. इंडिया की नज़रें आखिरी टेस्ट को जीतकर 2007 के बाद पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने पर होंगी. 


Instagram पर 150 मिलियन फॉलोअर्स होने पर Virat Kohli ने फैंस को कहा शुक्रिया, वीडियो शेयर कर कही ये बात