पृथ्वी शॉ को इंग्लैंड भेजे जाने के पक्ष में नहीं हैं कपिल देव, जानें क्या है वजह
IND Vs ENG: कपिल देव ने कहा है कि पृथ्वी शॉ को शुभमन गिल के रिप्लेसमेंट के तौर पर इंग्लैंड नहीं भेजा जाना चाहिए. कपिल का मानना है कि इससे खिलाड़ियों के बीच अच्छा मैसेज नहीं जाएगा.
IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले शुभमन गिल के चोटिल होने से टीम इंडिया मुश्किल में है. ऐसी रिपोर्ट सामने आई हैं कि पृथ्वी शॉ को बैकअप ओपनर के तौर पर इंग्लैंड भेजा जा सकता है. लेकिन भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव इस कदम के पक्ष में नहीं है. कपिल देव का मानना है कि पृथ्वी शॉ को इंग्लैंड भेजे जाने से टीम में गलत मैसेज जाएगा.
कपिल देव का कहना है टीम के पास पहले से दो ओपनर हैं. कपिल देव ने कहा, ''नए ओपनर को टीम के साथ जोड़ने के कदम से मैं सहमत नहीं हूं. टीम ने पहले ही ओपनर चुन रखे हैं. जो ओपनर टीम के साथ हैं उन्हें खेलने का मौका दिया जाना चाहिए. अगर आप किसी नए खिलाड़ी को भेजते हैं तो मैसेज अच्छा नहीं जाता.''
कपिल देव ने आगे कहा, ''मुझे नहीं लगता कि पृथ्वी शॉ को भेजे जाने की जरूरत है. सिलेक्टर्स ने पहले दो फैसला लिया है उसका सम्मान होना चाहिए. पहले भी टीम का चयन करते वक्त विराट और शास्त्री की सलाह जरूर ली गई होगी. आपके पास केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के रूप में दो अच्छे ओपनर हैं.''
विवाद खड़ा करने के पक्ष में नहीं है कपिल देव
कपिल देव मानते हैं कि टीम को तीसरे ऑप्शन की जरूरत नहीं है. कपिल देव ने कहा, ''रवि शास्त्री और विराट कोहली ही इस बारे में ज्यादा बात कर सकते हैं. लेकिन मेरी नज़र में यह सही कदम नहीं है. आपको पास जो खिलाड़ी हैं उनका समर्थन किया जाना चाहिए. दोनों बड़े खिलाड़ी हैं और मैं नहीं चाहता हूं कि उनके साथ कुछ गलत हो. बिना वजह विवाद खड़ा नहीं होना चाहिए.''
बता दें कि अभी तक शुभमन गिल के रिप्लेसमेंट पर बीसीसीआई की ओर से आधिकारिक एलान नहीं हुआ है. लेकिन पृथ्वी शॉ का श्रीलंका से इंग्लैंड जाना लगभग तय हो चुका है.
क्रिकेट फैंस के लिए राहत भरी खबर, महिला क्रिकेटर चिनेल हेनरी और चेडियन नेशन की हालत स्थिर