India vs England: टेस्ट और टी20 सीरीज जीतने के बाद अब टीम इंडिया वनडे सीरीज में भी इंग्लैंड को धूल चटाना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच 23 मार्च से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के सभी मैच डे-नाइट होंगे. भारत ने इस सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है, लेकिन इंग्लैंड ने अभी अपनी टीम की घोषणा नहीं की है.
खाली स्टेडियम में खेली जाएगी वनडे सीरीज
महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते वनडे सीरीज खाली स्टेडियम में ही खेली जाएगी. दरअसल, महाराष्ट्र में दोबारा कोरोना फैलने के कारण राज्य सरकार ने यह फैसला लिया था. वनडे सीरीज के सभी मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेले जाएंगे. वनडे सीरीज के सभी मैच दोपहर 01:30 बजे से शुरू होंगे.
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
BCCI ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है. इस टीम में सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, क्रुणाल पांड्या, मोहम्मद सिराज, टी नटराजन, शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत और शुभमन गिल जैसे कई युवा खिलाड़ियों को जगह मिली है. हालांकि, टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार के रूप में कुछ सीनियर खिलाड़ी भी हैं.
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर.
वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे- 23 मार्च (पुणे)
दूसरा वनडे- 26 मार्च (पुणे)
तीसरा वनडे- 28 मार्च (पुणे)
यह भी पढ़ें-
क्या विश्व कप में भी ओपनिंग करेंगे विराट कोहली? रोहित शर्मा ने दिया ये जवाब