- हिंदी न्यूज़
-
खेल
-
क्रिकेट
IND Vs ENG Day 1 Highlights: इंग्लैंड के नाम रहा पहला दिन, तीसरे सेशन के आखिरी ओवर में बुमराह ने भारत को दिलाई तीसरी सफलता
IND Vs ENG Day 1 Highlights: इंग्लैंड के नाम रहा पहला दिन, तीसरे सेशन के आखिरी ओवर में बुमराह ने भारत को दिलाई तीसरी सफलता
India vs England 1st Test Day 1 Stumps: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने तीन विकेट के नुकसान पर 263 रन बना लिए हैं. डोमनिक सिब्ले 87 रनों पर दिन के आखिरी ओवर में बुमराह की गेंद पर आउट हुए. वहीं कप्तान जो रूट 128 रन बनाकर नाबाद लौटे. भारत के लिए बुमराह ने दो और अश्विन ने एक विकेट झटका.
एबीपी न्यूज़
Last Updated:
05 Feb 2021 05:05 PM
चेपॉक में खेले जा रहे पहले टेस्ट का पहला दिन मेहमान इंग्लैंड के नाम रहा. पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने तीन विकेट के नुकसान पर 263 रन बना लिए हैं. दिन के आखिरी ओवर में सलामी बल्लेबाज़ डोमनिक सिब्ले 87 रन बनाकर आउट हुए. वहीं 100वां टेस्ट खेल रहे कप्तान जो रूट 128 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत को बुमराह ने दो और अश्विन ने एक सफलता दिलाई.
पहले दिन के आखिरी ओवर में बुमराह ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई. सलामी बल्लेबाज़ डोमनिक सिब्ले 87 रन बनाकर आउट हुए. इसके साथ ही स्टंम्पस का एलान कर दिया गया.
जो रूट और डोमनिक सिब्ले के बीच तीसरे विकेट के लिए 200 रनों की साझेदारी हो गई है. रूट 128 और सिब्ले 87 पर बैटिंग कर रहे हैं. इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 263 रन हो गया है.
तीसरे सेशन में इंग्लैंड ने अब तक कोई विकेट नहीं गवाया है. रूट 117 और सिब्ले 86 रन बनाकर डटे हुए हैं. इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 250 के पार पहुंच गया है.
पहले दिन का खेल खत्म होने में अब सिर्फ 9 ओवर रह गए हैं. भारत ने दूसरी नई गेंद ले ली है. रूट 109 और सिब्ले 85 पर बैटिंग कर रहे हैं. इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 242 रन हो गया है.
100वें टेस्ट में जो रूट ने जड़ा शतक.
तीसरे सेशन में इंग्लिश बल्लेबाज़ लगभग चार रन प्रति ओवर की गति से रन बना रहे हैं. इस बीच अपना 100वां टेस्ट खेल रहे जो रूट ने शतक भी पूरा कर लिया. टेस्ट क्रिकेट में रूट का यह 20वां शतक है. वहीं सिब्ले 83 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 228 रन हो गया है.
रूट और सिब्ले के सामने भारतीय स्पिनर्स बेअसर दिख रहे हैं. रूट 98 और सिब्ले 72 पर पहुंच गए हैं. इंग्लैंड का स्कोर 218/2 हो गया है.
तीसरे सेशन में रूट और सिब्ले ने रनों की रफ्तार बढ़ा दी है. टी के बाद से इंग्लैंड 16 ओवर में 59 रन बना चुका है. रूट 89 और सिब्ले 66 रन पर बैटिंग कर रहे हैं. इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 199 रन हो गया है.
तीसरे सेशन में भी रूट और सिब्ले आसानी से भारतीय स्पिनर्स पर रन बटोर रहे हैं. आठ चौको की मदद से रूट 71 और नौ चौको की मदद से सिब्ले 64 रन पर बैटिंग कर रहे हैं. इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 178 रन हो गया है.
टी के बाद से इंग्लैंड ने 9 ओवर में 30 रन बना लिए हैं. रूट 63 और सिब्ले 64 रन बनाकर डटे हुए हैं. इंग्लैंड का स्कोर 170/2 हो गया है.
टी के बाद भी संभल कर खेल रहे हैं इंग्लिश बल्लेबाज़. सिब्ले 60 और रूट 56 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद. इंग्लैंड का स्कोर ENG 159/2.
डोमनिक सिब्ले के बाद कप्तान जो रूट ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया. शाहबाज नदीम की गेंद पर चौका लगाकर रूट ने अपने टेस्ट करियर का 50वां अर्धशतक पूरा किया.
टी के बाद शुरू हुआ तीसरे सेशन का खेल. आखिरी सेशन के पहले ओवर में इशांत शर्मा ने दिया सिर्फ एक रन. संभल कर बल्लेबाजी कर रहे हैं जो रूट और डोमनिक सिब्ले.
टी सेशन में इंडिया को एक भी विकेट नहीं मिला. इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 140 रन है. सिबले और रूट ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है. सिबले ने अपना अर्धशतक पूरा किया और वह एक छोर पर सुबह से ही डटे हुए हैं. टी ब्रेक तक सिबले 53 और रूट 45 रन बनाकर खेल रहे हैं. नदीम और सुंदर की बॉलिंग पर इन दोनों बल्लेबाजों को कोई परेशानी नहीं हुई. इशांत शर्मा ने हालांकि टी सेशन की शुरुआत में अच्छी गेंदबाजी की थी. 2.30 पर मैच दोबारा शुरू होगा.
ये सेशन इंग्लैंड के नाम होता दिख रहा है. इंग्लैंड ने इस सेशन में अब तक एक विकेट भी नहीं गंवाया है. पिछले कुछ ओवर्स से सिबले और रूट ने रन गति को भी बढ़ा दिया है. इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 139 रन है.
इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 129 रन है. सिबले 53 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि रूट 36 रन बना चुके हैं. इंडिया को टी से पहले विकेट की जरूरत है. अश्विन और बुमराह को गेंदबाजी पर लगाया गया है.
सिबले ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. सिबले सुबह से ही क्रीज पर जमे हुए हैं और उन्होंने भारतीय गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया है. सिबले ने 161 गेंद पर अपनी फिफ्टी पूरी की है. इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 124 रन है.
इंग्लैंड अब बड़े स्कोर की ओर बढ़ता हुआ नज़र आ रहा है. नदीम और सुंदर के सामने इन दोनों बल्लेबाजों को कोई परेशानी नहीं हो रही है. कप्तान विराट कोहली विकेट की तलाश में हैं इसलिए वह अपने नंबर एक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को वापस लेकर आए हैं.
सिबले और रूट के बीच तीसरे विकेट के लिए 50 रन की पार्टनरशिप पूरी हो गई है. इंग्लैंड 63 रन पर दो विकेट गंवाकर मुश्किल में नज़र आ रही थी लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों ने टीम को मुश्किल से निकाल दिया है. सिबले 48 रन बनाकर खेल रहे हैं और उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है. रूट 31 पर पहुंच चुके हैं. इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 119 रन है.
सिबले और रूट अब सेट नज़र आ रहे हैं. इंग्लैंड का स्कोर 100 के पार हो गया है. इस सेशन में इन दोनों खिलाड़ियों ने धीमी बल्लेबाजी जरूर की है लेकिन टीम को लगातार दो झटके जो लगे थे उससे उबराने में भी कामयाब रहे हैं. इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 102 रन है.
वॉशिंगटन सुंदर को गेंदबाजी पर लाया गया है. सुंदर मैच में अपना पहला ओवर डाल रहे हैं. लेकिन सुंदर की दूसरी गेंद पर ही रूट ने चौका जड़ा है. इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 91 रन है. रूट 17 रन पर पहुंच चुके हैं. दूसरे छोर से नदीम गेंदबाजी कर रहे हैं.
भारत की ओर से काफी कसी हुई गेंदबाजी हो रही है. 38 ओवर का खेल हो चुका है और इंग्लैंड अब तक 100 रन पर नहीं पहुंच पाया है. सिब्ले ने 124 गेंद में 35 रन बनाए हैं. इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 85 रन है. अश्विन काफी अच्छी बॉलिंग कर रहे हैं.
इशांत शर्मा शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. इशांत की गेंदों पर रूट को काफी परेशानी हो रही है. इशांत की कुछ गेंदों पर अतिरिक्त उछाल भी देखने को मिला है इसलिए बल्लेबाजों को जज करने में दिक्कत हुई है. इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 81 रन है.
रूट अच्छे फॉर्म में नज़र आ रहे हैं. रूट 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. सिबले 28 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 77 रन है. लंच ब्रेक के बाद 7 ओवर का खेल हो चुका है और इंग्लैंड ने इस दौरान 11 रन बनाए हैं.
लंच ब्रेक के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी संभलकर खेल रहे हैं. चार ओवर में इंग्लैंड ने पांच रन ही बनाए हैं. इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 72 रन है. सिबले 29 और रूट 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. विराट कोहली ने लंच ब्रेक के बाद बुमराह के साथ अश्विन को गेंदबाजी पर लगाया है. 15 ओवर से 60 ओवर के बीच बुमराह को थोड़ा रिवर्स स्विंग मिल सकता है इसलिए विराट कोहली उनका इस्तेमाल कर रहे हैं.
लंच ब्रेक के बाद मैच दोबारा शुरू हो गया है. रूट और सिबले मैदान पर मौजूद हैं. भारत की तरफ से बुमराह लंच ब्रेक के बाद गेंदबाजी की कमान संभाल रहे हैं. 28 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 68 रन है.
लंच ब्रेक के बाद मैच दोबारा शुरू हो गया है. रूट और सिबले मैदान पर मौजूद हैं. भारत की तरफ से बुमराह लंच ब्रेक के बाद गेंदबाजी की कमान संभाल रहे हैं. 28 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 68 रन है.
लंच ब्रेक हो गया है. इंडिया ने पहले सेशन के आखिरी 10 मिनट में शानदार वापसी की. एक वक्त पर इंग्लैंड बिना किसी नुकसान के 63 रन बनाकर अच्छी स्थिति में नज़र आ रहा था. लेकिन अश्विन ने बर्न्स को पवेलियन भेजा. बर्न्स ने 33 रन बनाए. लॉरेंस खाता नहीं खोल पाए और वह बुमराह का शिकार बने. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने दो विकेट के नुकसान पर 67 रन बनाए हैं. सिबले 26 रन बनाकर खेल रहे हैं.
इंडिया को दूसरा विकेट मिल गया है. बुमराह ने लॉरेंस को खाता खोलने का मौका नहीं दिया. इंग्लैंड ने 64 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए हैं. 26 रन बनाकर खेल रहे सिबले का साथ देने के लिए अपना 100वां टेस्ट खेल रहे रूट मैदान पर आए हैं. रूट का बल्लेबाजी औसत 50 के करीब है.
इंडिया को पहली कामयाबी मिल गई है. बर्न्स अश्विन की गेंद पर आउट होकर पवेलियन वापस जा रहे हैं. 63 के स्कोर पर इंग्लैंड ने पहला विकेट गंवाया है. बर्न्स ने 33 रन की अच्छी पारी खेली. सिबले दूसरे छोर पर 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. लॉरेंस बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आए हैं.
इंग्लैंड के ओपनर्स ने अब हाथ खोलने शुरू कर दिए हैं. पिछले दो ओवर में दो बाउंड्री लगाई गई हैं. इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 63 रन है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का इंग्लैंड का फैसला सही साबित होता दिखाई दे रहा है. टीम इंडिया को जल्द से जल्द विकेट चटकाने की जरूरत है वरना यह साझेदारी काफी खतरनाक हो सकती है.
इंग्लैंड को काफी अच्छी शुरुआत मिली है. टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 50 के पार हो गया है. बर्न्स और सिबले दोनों ही काफी संभलकर खेल रहे हैं. 20 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 51 रन है. बर्न्स 25 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं जबकि सिबले ने 24 रन बनाए हैं.
16 ओवर में इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 38 रन बनाए हैं. इसे इंग्लैंड के लिए अच्छी शुरुआत कहा जा सकता है. रन बनाने की गति भले ही स्लो है लेकिन इंग्लैंड के ओपनर्स ने इशांत शर्मा, बुमराह और अश्विन का बेहतरीन ढंग से सामना किया है. अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे नदीम को गेंदबाजी पर लाया गया है.
ड्रिंक्स मैदान पर हैं. 12 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. इंग्लैंड ने पहले एक घंटे में कोई विकेट नहीं गंवाया है और उसका स्कोर बिना किसी नुकसान के 26 रन है. बर्न्स 12 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि सिबले ने 13 रन बनाए हैं. बुमराह और अश्विन का गेंदबाजी करना जारी है.
बुमराह को गेंदबाजी पर वापस लाया गया है. बुमराह को हालांकि अब इशांत शर्मा के साथ रिप्लेस किया गया है. दूसरे छोर से अश्विन का गेंदबाजी करना जारी है. बुमराह के दो या तीन ओवर गेंदबाजी करवाने के बाद विराट कोहली दूसरे छोर से भी स्पिनर को ही मौका दे सकते हैं.
चेपक की पिच काफी स्लो है. इस पिच तेज गेंदबाजों के लिए कुछ भी नहीं है. जैसे जैसे समय गुजरता जाएगा पिच से स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलेगी. टीम इंडिया का तीन स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरने का दांव इस मैच में कामयाब साबित हो सकता है. 10 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 20 रन है.
अश्विन को गेंदबाजी पर लाया गया है. बर्न्स को अश्विन की गेंदों पर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. अश्विन बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए मौजूदा समय में सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं. 75 टेस्ट में अश्विन 377 विकेट ले चुके हैं.
चेन्नई की पिच पहले दिन के शुरुआती घंटे में ही काफी धीमी नज़र आ रही है. इस पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए कुछ नहीं है. बुमराह या इशांत को अब तक किसी भी तरह का बाउंस नहीं मिला है. सात ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 10 रन है. कप्तान विराट कोहली जल्द ही गेंदबाजी में बदलाव कर अश्विन को ला सकते हैं.
इंग्लैंड के ओपनर सिबले और बर्न्स संभलकर खेल रहे हैं. पांच ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 10 रन है. बर्न्स ने 7 रन बनाए हैं जबकि सिबले ने दो. इंडिया को पहले विकेट का इंतजार है. बुमराह इशांत का गेंदबाजी करना जारी है.
जो रूट अपना 100वां टेस्ट खेल रहे हैं. रूट ने भारत के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. इतना ही नहीं रूट ने अपना 50वां टेस्ट भी भारत के खिलाफ खेला था. रूट पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपना पहला, 50वां और 100वां टेस्ट एक ही टीम के खिलाफ खेला है.
जो रूट अपना 100वां टेस्ट खेल रहे हैं. रूट ने भारत के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. इतना ही नहीं रूट ने अपना 50वां टेस्ट भी भारत के खिलाफ खेला था. रूट पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपना पहला, 50वां और 100वां टेस्ट एक ही टीम के खिलाफ खेला है.
बुमराह भारतीय जमीन पर टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला ओवर फेंक रहे हैं. बुमराह ने चेन्नई टेस्ट से पहले 17 मैच खेले हैं लेकिन वो सभी विदेशी जमीन पर ही रहे हैं. दो ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के दो रन है.
इशांत शर्मा टेस्ट क्रिकेट में 297 विकेट ले चुके हैं. इशांत के पास टेस्ट मैचों में 300 विकेट पूरे करने का अच्छा मौका है. इशांत शर्मा इसी मैच में इस बेहद ही खास मुकाम को हासिल करने की कोशिश करेंगे.
इंग्लैंड के ओपनर रोरी बर्न्स और सिबले मैदान पर आ चुके हैं. सिबले श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे. इशांत शर्मा अपना 98वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. भारत की तरफ से इशांत गेंदबाजी का आगाज करेंगे. चेन्नई टेस्ट मैदान पर बिना दर्शकों के ही खेला जा रहा है.
इंग्लैंड के ओपनर रोरी बर्न्स और सिबले मैदान पर आ चुके हैं. सिबले श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे. इशांत शर्मा अपना 98वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. भारत की तरफ से इशांत गेंदबाजी का आगाज करेंगे. चेन्नई टेस्ट मैदान पर बिना दर्शकों के ही खेला जा रहा है.
अक्षय पटेल का पहले टेस्ट में डेब्यू करना पूरी तरह से तय था. लेकिन मैच से ठीक पहले वह चोटिल हो गए. नदीम अब दूसरा टेस्ट खेल रहे हैं. इशांत शर्मा की भी लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है. अश्विन स्पिन गेंदबाजी डिपार्टमेंट की अगुवाई करेंगे.
अक्षय पटेल का पहले टेस्ट में डेब्यू करना पूरी तरह से तय था. लेकिन मैच से ठीक पहले वह चोटिल हो गए. नदीम अब दूसरा टेस्ट खेल रहे हैं. इशांत शर्मा की भी लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है. अश्विन स्पिन गेंदबाजी डिपार्टमेंट की अगुवाई करेंगे.
भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आखिरकार भारत में अपना पहला टेस्ट खेल रहे हैं. बुमराह को भारत में टेस्ट खेलने के लिए 17 मैचों का इंतजार करना पड़ा है. सुंदर और गिल भी इंडिया में अपना पहला टेस्ट खेलने जा रहे हैं.
इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबले, जो रूट (कप्तान), डेनियल लॉरेंस, जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, ओली पोप, डोम बेस, जैक लीच, जेम्स एंडरसन और जोफ्रा आर्चर.
इंडिया: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, नदीम, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह.
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. रूट अपना 100वां टेस्ट खेल रहे हैं. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी पिच को पहले बल्लेबाजी के लिए अच्छा बताया है. टीम इंडिया ने कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया है.
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट अपना 100वां टेस्ट खेलने जा रहे हैं. रूट ने 2012 में इंडिया के खिलाफ ही डेब्यू किया था और आज वह अपने टेस्ट करियर का 100वां मैच भी इंडिया के खिलाफ ही खेलेंगे.
पिछले साल जनवरी के बाद टीम इंडिया पहली बार अपने घर में इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रही है. कोविड 19 महामारी की वजह से पहले टेस्ट का आयोजन मैदान पर बिना दर्शकों के ही होगा. सुबह 9 बजे टॉस होगा और मैच की शुरुआत 9.30 बजे होगी. विराट कोहली एक बार फिर से टीम इंडिया की कमान संभालने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
अक्षर पटेल के चोटिल होने की वजह से मैच से ठीक पहले इंडिया को बड़ा झटका लगा है. पटेल का खेलना लगभग तय था. लेकिन अब टीम इंडिया नदीम, सुंदर या चाहर में किसी एक खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में मौका दे सकती है. कुलदीप यादव और आर अश्विन पहले टेस्ट के दौरान मुख्य स्पिनर की भूमिका में होंगे.
बैकग्राउंड
IND Vs ENG 1st Test: चेन्नई के चेपक स्टेडियम में आज से टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच शुरू होने जा रहा है. टीम इंडिया एक बार फिर से कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में मैदान पर उतरने को तैयार है. इंडियन टीम को टॉस से ठीक पहले अक्षर पटेल की चोट से हालांकि बड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड की टीम श्रीलंका को 2-0 से मात देकर इंडिया पहुंची है.
इंडियन क्रिकेट टीम में ओपनिंग का जिम्मा रोहित शर्मा और शुभमन गिल संभालते हुए नज़र आएंगे. मीडिल ऑर्डर की कमान पुजारा, कोहली और रहाणे के हाथों में रहेगी. रिषभ पंत विकेटकीपर की भूमिका में होंगे. अश्विन, जसप्रीत बुमराह और इशांत शर्मा का खेलना भी लगभग तय है.
इसके अलावा बाकी दो बचे स्लॉट के लिए कुलदीप यादव, सुंदर, नदीम और राहुल चाहर में टक्कर है. पहले अक्षर पटेल का खेलना तय माना जा रहा था लेकिन मैच से ठीक पहले वो चोटिल हो गए. चूंकि सुंदर ऑफ स्पिनर हैं इसलिए उनकी बजाए प्लेइंग 11 में नदीम को मौका दे सकता है.
इंग्लैंड की टीम भी जैक क्राउली की चोट से परेशान है. इंग्लैंड क्राउली के स्थान पर लॉरेंस को मौका मिलेगा. इंग्लैंड पहले टेस्ट में तीन स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतर सकता है. आर्चर का खेलना पूरी तरह से तय है. एंडरसन या फिर स्टुअर्ट ब्रॉड में से किसी एक खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को देखते हुए यह सीरीज दोनों टीमों के लिए अहम है. अगर टीम इंडिया इंग्लैंड को इस सीरीज में 2-0 या उससे ज्यादा के अंतर से हराने में कामयाब हो जाती है तो वह जून में होने वाले फाइनल में न्यूजीलैंड को टक्कर देगी.
संभावित Playing 11
इंडिया: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह.
इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबले, जो रूट (कप्तान), डेनियल लॉरेंस, जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, मोइन अली, डोम बेस, जैक लीच, जेम्स एंडरसन और जोफ्रा आर्चर.