IND vs ENG Day 1 Stumps: पहले दिन का खेल खत्म, टीम इंडिया के गिरे तीन विकेट, रोहित शर्मा ने दिखाया दम
IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच मोटेरा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 112 रनों पर ढ़ेर हो गई. उसके लिए सलामी बल्लेबाज़ जैक क्रॉली ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए.
LIVE
Background
IND vs ENG 3rd Motera Test LIVE Cricket Score Updates: इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम पर आज खेला जाना है. अहमदाबाद टेस्ट डे नाइट मुकाबला है और इसमें लाल की बजाए पिंक बॉल का इस्तेमाल होगा. इस मैच की शुरुआत के साथ ही अहमदाबाद का मोटेरा मैदान मेलबर्न को पछाड़कर दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बन जाएगा.
मोटेरा स्टेडियम को करीब 800 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है. इस स्टेडियम को दोबारा तैयार होने में पांच साल लगे हैं और इस स्टेडियम में 1 लाख 10 हजार लोगों के बैठने की जगह है. कोविड 19 की वजह से हालांकि इस मैच को देखने का मौका सिर्फ 55 हजार लोगों को ही मिलेगा.
दोनों टीमों में होंगे बदलाव
पिंक बॉल टेस्ट होने की वजह से दोनों टीमों में बदलाव देखने को मिलेंगे. टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह की वापसी होगी. इसके अलावा उमेश यादव को भी पिंक बॉल टेस्ट में मौका मिलना तय है. पिछले टेस्ट का हिस्सा रहे कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को बाहर बैठना पड़ सकता है.
इंग्लैंड की टीम भी इस टेस्ट में दो या तीन बदलाव के साथ मैदान पर उतरेगी. इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर में क्राउली और बेयरस्टो को मौका मिल सकता है. जोफ्रा आर्चर और जेम्स एंडरसन की वापसी भी तय मानी जा रही है. इसके अलावा क्रिस वोक्स या फिर मार्क वुड में से किसी एक खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में हिस्सा मिलेगा.
संभावित Playing 11
India: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, इशांत शर्मा.
England: जैक क्राउली, डॉम सिबली, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फोक्स (विकेटकीपर), जोफ्रा आर्चर, जैक लीच, क्रिस वोक्स/ मार्क वुड, जेम्स एंडरसन.
IND Vs ENG: जब विराट कोहली ने इशांत शर्मा को टीम इंडिया में चुने जाने के बारे में बताया था