IND Vs ENG: जसप्रीत बुमराह को रास नहीं आई थी एंडरसन की यह बात, लॉर्ड्स में इसलिए दिखाए थे अलग तेवर
IND Vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाड़ियों के साथ पैदा हुए तनाव की वजह से बुमराह ने बयां किया है. इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने कुछ ऐसा कहा था जो बुमराह को रास नहीं आया.
India Vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के बीच दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच तनाव काफी बढ़ता जा रहा है. टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इसे लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. लॉर्ड्स टेस्ट में टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले बुमराह का कहना है कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने उन्हें कुछ ऐसा कहा था जिससे वो खुश नहीं थे.
जसप्रीत बुमराह ने बताया कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों से भिड़ने के बाद ही वह बेहतर प्रदर्शन कर पाए. स्टार तेज गेंदबाज ने कहा, ''जैसे ही दिन का खेल खत्म हुआ कुछ ऐसे शब्द इस्तेमाल किए गए जिनसे हम बिल्कुल खुश नहीं थे. तनाव अच्छा नहीं था. जो मैंने सुना उसके बाद ही मुझे बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिली. अगर मुझे कुछ कहा जाता है तो फिर में उसका करारा जवाब देता हूं.''
बुमराह ने लॉर्ड्स टेस्ट में एंडरसन पर बाउंसर्स की बौछार की थी. एंडरसन ने इसे लेकर कहा था, ''जो भी बल्लेबाज जा रहा था वो बोल रहा था कि पिच काफी स्लो है. वह काफी स्लो भी थी. जो रूट ने मुझे कहा था कि बुमराह उतनी तेज गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं जितनी वो करते हैं.''
बुमराह को बुरी लगी यह बात
बुमराह ने इसी का जवाब देते हुए 90 माइल्स प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी. बुमराह ने कहा, ''यह सुनने के बाद मेरी पहली ही गेंद 90 माइल्स प्रति घंटा की रफ्तार से थी. यह कुछ ऐसा था जो कि मैंने अपने क्रिकेट करियर में नहीं सुना था. मुझे लगा जैसे मुझे गेम से बाहर करने की कोशिश हो रही है.''
लॉडर्स टेस्ट में एंडरसन हालांकि बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे थे और इंडिया ने 209 के स्कोर पर ही 8 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन बुमराह और शमी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए नौवें विकेट के लिए 89 रन की पार्टनरशिप की. इस साझेदारी की बदौलत ही टीम इंडिया लॉर्ड्स टेस्ट को 151 रन से जीतने में कामयाब रही.
Weather in Leeds: लीड्स में आज साफ रहेगा मौसम, बारिश होने की कोई संभावना नहीं