वर्ल्ड कप 2019 IND vs ENG: मोहम्मद शमी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, लगातार तीन मैचों में 4 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बने
मोहम्मद शमी ने अपने नाम नया रिकॉर्ड बनाया. वर्ल्ड कप में अब लगातार तीन मैचों में 4 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं शमी. शमी और बुमराह के अलावा एक बी गेंदबाज नहीं चल पाया.
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में आज भारत और इंग्लैंड के बीच मैच चल रहा है. इंग्लैंड की टीम शुरू से ही बेहतरीन प्रदर्शन कर रही थी जहां अब टीम ने अब पहले इनिंग्स में भारतीय टीम को 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 338 रनों का लक्ष्य दिया है. इंग्लैंड की तरफ से बेयरस्टो ने शानदार शतक जड़ा तो वहीं रॉय और स्टोक्स की पारी के दम पर इंग्लैंड ने 300 का आंकड़ा पार किया. रॉय और बेयरस्टो ने इंग्लैंड को बेहतरीन शुरूआत दी थी जहां दोनों ही बल्लेबाजों ने शतकीय साझेदारी कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया.
लेकिन इस बीच जिस खिलाड़ी ने इंग्लैंड को मुकाम तक पहुंचाया वो हैं इंग्लैंड के ऑल राउंडर बेन स्टोक्स. उन्होंने 79 रनों का पारी खेली. इस दौरान इंग्लैंड की पारी को रोकने में भारतीय गेंदबाज पूरी तरह से नाकाम रहे. शमी और बुमराह के अलावा एक बी गेंदबाज नहीं चल पाया. शमी ने यहां वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया. वही इकलौते ऐसे गेंदबाज निकले जिन्होंने 5 विकेट लिए और अपने नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया.
मोहम्मद शमी ने अपने नाम नया रिकॉर्ड बनाया. वर्ल्ड कप में अब लगातार तीन मैचों में 4 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं शमी. इस लिस्ट में पहले नंबर पर पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी हैं. उन्होंने 2011 वर्ल्ड कप में ऐसा कारनामा किया था. इस बीच मोहम्मद शमी नरेंद्र हिरवानी के बाद दूसरे ऐसे भारतीय बन गए हैं जिन्होंने लगातार तीन मैचों में ऐसा कारनामा किया है. शमी के अब 3 मैचों में कुल 13 विकेट हो गए हैं. भारत को अब जीत के लिए 338 रन बनाने होंगे.