Word Cup 2023 IND vs ENG Lucknow: भारत-इंग्लैंड के बीच विश्व कप 2023 का 29वां मैच लखनऊ में खेला जाएगा. इंग्लैंड ने भारत को 2019 में विश्व कप के मुकाबले में हरा दिया था. टीम इंडिया पिछले 20 सालों से विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज नहीं कर सकी है. लेकिन इस बार अच्छा मौका है. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड के लिए अब तक घातक साबित हुए हैं. अगर इस बार प्लेइंग इलेवन में जगह मिली तो वे टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं.


भारत की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड रवींद्र जडेजा के नाम दर्ज है. उन्होंने 38 विकेट लिए हैं. रविचंद्रन अश्विन तीसरे नंबर पर हैं. अश्विन ने 35 विकेट लिए हैं. उन्होंने 23 मैचों में 3 मेडन ओवर भी निकाले हैं. अश्विन के साथ-साथ मोहम्मद शमी का भी इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड रहा है. शमी ने 14 मैचों में 21 विकेट झटके हैं. शमी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक मैच में 69 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है.


गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 106 वनडे मैच खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 57 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि 44 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. आंकड़ों को देखें तो भारत का पलड़ा भारी नजर आता है. विश्व कप 2023 की पॉइंट्स टेबल में भी टीम इंडिया टॉप पर है. जबकि इंग्लैंड की टीम सबसे निचले स्थान पर है. इंग्लैंड ने इस बार सिर्फ एक ही मैच जीता है.


भारतीय टीम इंग्लैंड के बाद श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच खेलेगी. भारत का सेमीफाइनल से पहले आखिरी मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ है. यह मैच 12 नवंबर को खेला जाएगा. भारत-श्रीलंका के बीच 2 नवंबर को और दक्षिण अफ्रीका से 5 नवंबर को मैच होगा.


यह भी पढ़ें : World Cup 2023: भारत-इंग्लैंड के बीच विश्व कप में 4 साल पहले खेला गया था आखिरी मैच, जानें क्या रहा था रिजल्ट