Mohammad Shami India vs England 1st ODI: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में बड़ी जीत दर्ज की. भारत की जीत में गेंदबाजों का अहम योगदान रहा. टीम के लिए जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट झटके. जबकि मोहम्मद शमी ने 3 विकेट अपने नाम किए. शमी ने इस मुकाबले के दौरान एक खास उपलब्धि अपने नाम की. उन्होंने 150 वनडे विकेट पूरे किए. शमी ने अपने प्रदर्शन को लेकर प्रतिक्रिया दी.


शमी ने बॉलिंग कोच बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे से बात करते हुए कहा, ''हमने जब स्टार्ट किया तो बॉल थोड़ा रुक रही थी, थोड़ा सीम हो रही थी. उस टाइम पर जरूरी था कि एक एरिया पकड़कर बॉलिंग करें. लड़कों ने अच्छा प्रदर्शन किया. अगर हम विकेट के पीछे भागते तो देरी होती, लेकिन हमने ऐसा नहीं किया तो विकेट मिले.'' 


उन्होंने बुमराह को लेकर कहा, ''इतने लम्बे टाइम से साथ खेल रहे हैं इसलिए समझ जाते हैं कि क्या करना है. मैंने पहला ओवर डाला तो इधर से हुआ कि जरूर स्विंग और सीम मिलेगा. उसने भी अपनी लेंथ को फॉलो किया और विकेट निकाली.'' 


शमी ने वनडे में तीन साल लंबे ब्रेक को लेकर कहा, ''तीन साल का ब्रेक था. लेकिन मेरे मन में कुछ नहीं चल रहा था. टीम के साथ बहुत कम्फर्टेबल हो गया हूं. अगर आप दिमाग में सवाल लेकर आएंगे तो यह ठीक नहीं होता है. हमें अंदर से कलेजा बड़ा रखना चाहिए, फिर कहीं भी सेट हो सकते हैं.'' 






यह भी पढ़ें : Video: Rohit Sharma के छक्के से घायल हुई स्टेडियम में बैठी बच्ची, ट्रीटमेंट के लिए तुरंत पहुंचा मेडिकल स्टाफ


Video: 'ऑन द फील्ड डक और ऑफ द फील्ड भी डक', बुमराह की वाइफ संजना ने इंग्लैंड टीम से लिए मज़े