IND Vs ENG: Virat Kohli ने की है अपनी गलतियां सुधारने की कोशिश, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का दावा
India Vs England: विराट कोहली ने पिछली दो पारियों में दो अर्धशतक जड़े हैं. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने दावा किया है कि कोहली ने अपनी गलती को सुधार लिया है.
IND Vs ENG: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पिछले दो साल से लंबी पारी खेलने में नाकाम साबित हो रहे हैं. इंग्लैंड दौरे पर हालांकि निराशाजनक शुरुआत से उबरते हुए कोहली ने पिछली दो पारियों में दो अर्धशतक जड़े हैं. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भी दावा किया है कि विराट कोहली ने अपनी परेशानी को पहचानकर उसमें सुधार करने की कोशिश की है.
नासिर हुसैन विराट कोहली बल्लेबाजी से प्रभावित हुए हैं. हुसैन ने कहा कि यह एक चैंपियन खिलाड़ी होने की पहचान है जो लगातार अपने खेल में बदलाव लाता है और सुधार करता है. कोहली जब गुरुवार को बल्लेबाजी करने उतरे तो यह साफ देखा गया कि वह बाहर जाती हुई गेदों को खेलने की कोशिश नहीं कर रहे थे जो कि इस सीरीज में कोहली के लिए परेशानी का सबब बना हुआ था.
हुसैन ने कहा, "यह साफ दिख रहा था कि कोहली अपने स्टंप को कवर कर रहे थे और उससे बाहर जाने वाली गेंदें को वह जाने दे रहे थे. इंग्लैंड में ड्यूक्स गेंद से खेलना आसान नहीं होता है, भारतीय टीम लगातार बाहर निकलती हुई गेंद से परेशान है पर कोहली ने इस परेशानी से पार पाने की पूरी कोशीश की है."
फैंस को है कोहली के शतक का इंतजार
कोहली ने 96 गेंदो पर 50 रन की पारी खेल कर भारतीय टीम को कुछ हद तक संभाला पर उन्हें जिस तरह ओली रॉबिंसन ने उन्हें आउट किया वह उससे काफी निराश होंगे. हुसैन ने कहा, "इस सीरीज से पहले कोहली के 27 शतक और 25 अर्धशतक थे. कोहली का अगर आप कनर्वजन रेट देखें तो वह अपने आप में काबिल ए तारीफ है. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने कोहली को रन नहीं बनाने देकर शानदार काम किया है."
भारतीय फैंस को हालांकि अभी भी कोहली के शतक का इंतजार है. कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना आखिरी शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था.
IND Vs ENG: Jarvo को लंदन पुलिस ने किया गिरफ्तार, इस बार हो सकती है बेहद कड़ी कार्रवाई