India Vs England 4th Test: इंग्लैंड और भारत के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला दो सितंबर से खेला जाना है. लीड्स की जीत के बावजूद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट टीम इंडिया को हल्के में नहीं ले रहे हैं. जो रूट का कहना है कि इंग्लैंड की टीम भारत के पलटवार का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.


रूट ने इंडिया के गेंदबाजों की सराहना की है. रूट ने कहा, ''विराट कोहली की कप्तानी में भारत जैसी विश्व स्तरीय टीम दमदार वापसी की कोशिश करेगी. भारत के पास ऐसे गेंदबाज हैं जो वापसी कर सकते हैं. हमने अभी कुछ भी हासिल नहीं किया है. सीरीज में बराबरी ही की है.''


कोहली ने पहले तीन टेस्ट में अश्विन की बजाय रविंद्र जडेजा को उतारा लेकिन अब ओवल टेस्ट में इस अनुभवी आफ स्पिनर को उतारने की मांग तेज हो रही है. रूट ने कहा, ''अश्विन का रिकॉर्ड खुद बोलता है. वह विश्व स्तरीय खिलाड़ी है. हमने उसे हमारे खिलाफ रन बनाते और विकेट लेते देखा है. हमें पता है कि टेस्ट क्रिकेट में वह क्या कर सकता है.''


अश्विन से निपटने के लिए तैयार है इंग्लैंड


इंग्लैंड दौरे पर आर अश्विन शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे थे.  अश्विन ने पिछले महीने काउंटी चैम्पियनशिप में सरे के लिये खेलते हुए एक मैच में छह विकेट लिये थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ जून में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भी वह भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज थे. रूट ने कहा, ''हम हर चुनौती का सामना करने के लिये तैयारी करेंगे. भारत जो भी बैलेंस लेकर उतरेगा, हम उसके लिये तैयार होंगे.''


रूट ने हालांकि दावा किया है कि उनकी टीम सीरीज जीतने के लिए विराट कोहली के बल्ले को खामोश रखनी की पूरी कोशिश करेगी. लीड्स की जीत के बाद इंग्लैंड सीरीज में 1-1 से बराबरी करने में कामयाब हो गया है. 


IPL 2021: RCB ने वॉशिंगटन सुंदर का रिप्लेसमेंट चुना, बंगाल के तेज गेंदबाज को मिली टीम में जगह