IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को तगड़ा झटका लग सकता है. टीम इंडिया के स्टार ओपनर रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा चोटिल हैं. रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा की चोट पर स्थिति जल्द ही साफ हो सकती है.
टीम इंडिया की ओर से दोनों खिलाड़ियों का फिटनेस अपडेट जारी किया गया है. बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने कहा है कि रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा की चोट पर स्थिति सोमवार शाम तक साफ हो सकती है.
विक्रम राठौर ने दोनों खिलाड़ियों के स्कैन के बारे में भी जानकारी दी. बल्लेबाजी कोच ने कहा, ''रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा दोनों को ही स्कैन के लिए भेजा गया था. तीसरे दिन बल्लेबाजी करने के बाद रोहित और पुजारा दोनों ही तकलीफ में नज़र आए. सोमवार शाम तक दोनों खिलाड़ियों की स्कैन रिपोर्ट सामने आ जाएगी.''
फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं उतरे दोनों खिलाड़ी
रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में 127 रन की पारी खेली है. तीसरे दिन के खेल के बाद रोहित शर्मा की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आईं जिनमें पैरों पर गेंद लगने के निशान बने हुए थे.
चेतेश्वर पुजारा दूसरी पारी में एक रन लेते हुए थोड़े चोटिल हो गए थे. इसी वजह से कुछ देर के लिए मैच को रोकना भी पड़ा था. लेकिन फिजियो से ट्रिटमेंट लेने के बाद पुजारा ने बल्लेबाजी करना जारी रखा था. हालांकि रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा चौथे दिन फील्डिंग करने मैदान पर नहीं उतरे. पांचवें दिन भी दोनों खिलाड़ियों के फील्डिंग के लिए मैदान पर उतरने की उम्मीद नहीं के बराबर है.
मैच की बात करें तो इंडिया ने इंग्लैंड के सामने ओवल टेस्ट में जीत के लिए 368 रन का लक्ष्य रखा है. इसके जवाब में इंग्लैंड बिना किसी नुकसान के 77 रन बना चुका है.
IND Vs ENG: इंग्लैंड के गेंदबाजों पर जमकर बरसे पूर्व कप्तान वॉन, बताया किस बात की रही कमी