IND Vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में आज से चौथे टेस्ट का आगाज होने जा रहा है. भारत के स्टार ओपनर रोहित शर्मा के पास इस टेस्ट में इतिहास रचने का मौका है. रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में 15000 रन पूरे करने से महज 22 रन दूर हैं. रोहित शर्मा के शानदार फॉर्म को देखते हुए कहा जा सकता है कि वह ओवल टेस्ट में 22 रन बनाकर भारत की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 हजार रन बनाने वाले 8वें बल्लेबाज बन जाएंगे.
रोहित शर्मा ने भारत के साल 2007 में डेब्यू किया था. रोहित शर्मा को हालांकि अपने करियर के शुरुआती सालों में कोई कामयाबी नहीं मिली. लेकिन 2013 में ओपनर बनने के बाद से ही रोहित शर्मा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. रोहित शर्मा की गिनती मौजूदा समय के पांच बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है.
वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा फिलहाल विराट कोहली के बाद सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं. रोहित शर्मा ने अब तक 227 वनडे मुकाबले खेलते हुए करीब 49 के औसत से 9205 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा 42 मुकाबलों में करीब 46 के औसत से 2909 रन बना चुके हैं. रोहित शर्मा ने 111 टी20 मुकाबलों में 2864 रन बनाए हैं.
टेस्ट में भी कर रहे हैं शानदार प्रदर्शन
रोहित शर्मा को 2019 में टेस्ट मैचों में ओपनिंग का जिम्मा दिया गया था. रोहित शर्मा ने टीम मैनेजमेंट के फैसले को सही साबित किया. रोहित शर्मा फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के नंबर वन ओपनर हैं. हाल ही में रोहित शर्मा टेस्ट रैंकिंग में टॉप पांच बल्लेबाजों में शामिल होने में कामयाब रहे हैं.
रोहित शर्मा टेस्ट रैंकिंग में इस वक्त विराट कोहली से भी ऊपर हैं. इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा भारत की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलियाई दौरे जैसी वापसी कर सकती है टीम इंडिया, दिग्गज खिलाड़ी को है पूरी उम्मीद