IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पहले दिन टी ब्रेक तक इंडिया तीन विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाकर बेहद ही मजबूत स्थिति में नज़र आ रही है. टी ब्रेक तक ओपनर रोहित शर्मा 132 रन बनाकर नाबाद हैं और उनकी शानदार पारी ने ही इंडिया को मुश्किल स्थिति से निकाला है. रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का सातवां शतक लगाकर कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.


रोहित ने अब तक सात टेस्ट शतक लगाए हैं और सभी देश में ही लगे हैं. यह एक रिकार्ड है. इससे पहले यह रिकार्ड मोहम्मद अजहरूद्दीन के नाम था, जिन्होंने छह शतक देश में लगाने के बाद विदेश में अपना पहला शतक लगाया था.



ऐसा कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने


वैसे वैश्विक स्तर पर देखा जाए तो बांग्लादेश के मोमिनुल हक के नाम अपने शुरुआती 10 शतक देश में ही लगाने का रिकार्ड है. इस क्रम में रोहित का नाम दूसरे स्थान पर है. इसके बाद एफएस जैक्सन, चंदू बोर्डे और मार्नस लाबुशैन के नाम हैं, जिन्होंने पांच-पांच शतक देश में लगाने के बाद ही विदेशी पिचों पर तीन अंकों को छुआ था.


रोहित ने साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया था. अब उन्होंने नौ पारियों, 15 महीने के बाद पहला शतक लगाया है. चेन्नई में यह उनका पहला शतक है. रोहित दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने चार टीमों-श्रीलंका, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ क्रिकेट के सभी फार्मेट में शतक लगाए हैं.


IND Vs ENG 2nd Test: इंडिया की खराब शुरुआत, लंच ब्रेक तक गंवाए तीन विकेट