IND Vs ENG: इंग्लैंड में मौजूद टीम इंडिया के लिए टेस्ट सीरीज से पहले ओपनर को लेकर नई समस्या पैदा हो गई है. शुभमन गिल का इंग्लैंड दौरे से बाहर होना पूरी तरह से तय है. टीम मैनेजमेंट ने इसी वजह से पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडिकल को इंग्लैंड भेजे जाने की वकालत की. लेकिन सामने आई जानकारी के मुताबिक सिलेक्टर्स ने टीम मैनेजमेंट की इस मांग को खारिज कर दिया है. 


बीसीसीआई ने शुभमन गिल को लेकर हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. एक्सपर्ट्स हालांकि पहले ही साफ कर चुके हैं कि शुभमन गिल की चोट बेहद गंभीर है और उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में कम से कम तीन महीने का वक्त लगेगा. शुभमन गिल को हालांकि इंडिया वापस कब भेजा जाएगा इस बारे में भी कोई अपडेट जारी नहीं हुआ है.


इंग्लैंड के लंबे दौरे को देखते हुए टीम मैनेजमेंट शानदार फॉर्म में चल रहे पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडिकल को बैकअप ओपनर के तौर देखना चाहता था. ये दोनों खिलाड़ी फिलहाल लिमिटिड ओवर सीरीज के लिए श्रीलंका में हैं और इन्हें सीधे इंग्लैंड भेजे जाने की डिमांड हुई. लेकिन स्पोर्ट्स टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक सिलेक्टर्स पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडिकल को इंग्लैंड भेजने के लिए तैयार नहीं हैं.


मयंक अग्रवाल का खेलना तय


टीम इंडिया के पास रोहित शर्मा के साथी के रूप में मयंक अग्रवाल इंग्लैंड दौरे पर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलियाई दौरे को छोड़ दिया जाए तो मयंक अग्रवाल को टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. शुरुआती टेस्ट में मयंक अग्रवाल को ही टीम में मौका मिलना तय माना जा रहा है.


इंग्लैंड दौरे के लिए केएल राहुल को मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में चुना गया है. चूंकि केएल राहुल ने अब तक टेस्ट क्रिकेट बतौर ओपनर ही खेला है इसलिए जरूरत पड़ने पर वह भी ओपनर की भूमिका निभा सकते हैं.


इसके अलावा रिजर्व खिलाड़ियों में बीसीसीआई ने अभिमन्यु ईश्वरन को रखा है. ईश्वरन ओपनर हैं और बैकअप के रूप में उनके ही इंग्लैंड जाने की संभावना है.


Euro Cup 2020: इटली ने हासिल किया फाइनल का टिकट, पेनल्टी शूटआउट में स्पेन को हराया