Virat Kohli India vs England: टी20 वर्ल्ड कप 2022 अपने समाप्ति की ओर है. टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला गुरुवार को भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाना है. इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगी. पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. भारत के लिए विराट कोहली काफी अहम खिलाड़ी होंगे क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल में उनका रिकॉर्ड काफी दमदार रहा है.


सेमीफाइनल और फाइनल में अद्भुत रहा है कोहली का रिकॉर्ड


कोहली ने सेमीफाइनल और फाइनल मिलाकर टी20 वर्ल्ड कप में 3 पारियां खेली है और तीनों में ही उन्होंने 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेली है. वह सेमीफाइनल या फाइनल में मिलाकर सबसे अधिक बार 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं. न्यूजीलैंड के डैरिल मिशेल ने दो पारियों में 2 अर्धशतक लगाए हैं. इसके अलावा क्रिस गेल, मार्लोन सैमुअल्स, शाहिद अफरीदी और कुमार संगकारा ने भी दो-दो अर्धशतक लगाए हैं. 


वर्तमान वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं कोहली


वर्तमान टी20 वर्ल्ड कप में कोहली ने अब तक दमदार प्रदर्शन किया है और 5 मैचों में सबसे अधिक 246 रन बना चुके हैं. कोहली ने अपने ये रन 123 की अविश्वसनीय औसत के साथ बनाए हैं उनका स्ट्राइक रेट भी लगभग 140 के करीब का रहा है. अब तक कोहली के बल्ले से पांच पारियों में तीन अर्धशतक निकल चुके हैं और वह सूर्यकुमार यादव के साथ संयुक्त रूप से इस वर्ल्ड कप में सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. इंग्लैंड के खिलाफ कोहली अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए भारत को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे.


यह भी पढ़ें:


T20 World Cup 2022: फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान, भारत से मुकाबले की बढ़ी उम्मीद


IND Vs ENG: सूर्यकुमार यादव से घबराई इंग्लैंड की टीम! कप्तान जोस बटलर ने बुलाई स्पेशल मीटिंग