India Vs England 3rd Test: लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है. दूसरे दिन के खेल का अंत होने तक इंग्लैंड पहली पारी में 345 रन की बढ़त हासिल कर भारत को बिल्कुल बैकफुट पर धकेल चुका है. दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की फिटनेस को लेकर सवाल खड़े हुए जिस पर टीम इंडिया ने चुप्पी तोड़ी है.


टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद शमी का कहना है कि ईशांत शर्मा पूरी तरह से फिट हैं. शमी ने कहा, ''आपने ईशांत शर्मा को देखा ही है. ईशांत शर्मा ने पारी का आगाज बेहतरीन तरीके से किया और वह अंत में भी अच्छी तरह से गेदंबाजी कर रहे थे. ईशांत शर्मा की फिटनेस पर कोई सवाल नहीं है.''


शमी ने आगे कहा, ''यह कप्तान का फैसला होता है कि कौन सा गेंदबाज कितने ओवर डालेगा. कप्तान को देखना होता है कि कौन सा गेंदबाज रिकवर कर रहा है और उससे लंबे स्पैल गेंदबाजी करवानी है या कम ओवर ही डलवाने हैं.''


महंगे साबित हो रहे हैं ईशांत शर्मा


शमी ने कम ओवर डलवाने की एक वजह फील्डिंग को भी बताया. उन्होंने कहा, ''हम पिछले दो दिन से फील्डिंग कर रहे हैं. ज्यादा देर फील्डिंग करने की वजह से कप्तान आपसे छोटे स्पैल ही गेंदबाजी करवाते हैं. हर स्पैल में 8 या 9 ओवर गेंदबाजी कर पाना मुमकिन नहीं होता है.''


ईशांत शर्मा की फिटनेस को लेकर काफी सवाल खड़े हुए हैं. ईशांत शर्मा ने अब तक लीड्स टेस्ट में भारत की ओर से सबसे कम ओवर डाले हैं. 22 ओवर गेंदबाजी करते हुए ईशांत शर्मा ने 4.20 के इकॉनिमी रेट से 92 रन खर्च किए हैं और उन्हें कोई विकेट भी हासिल नहीं हुआ है.


बता दें कि टीम इंडिया लीड्स टेस्ट की पहली पारी में 78 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी. इंग्लैंड अपनी पहली पारी में दूसरे दिन के खेल का अंत होने तक 8 विकेट के नुकसान पर 423 रन बना चुका है. इंडिया के लिए इस मैच में वापसी कर पाना बेहद मुश्किल लग रहा है. 


T20 क्रिकेट में नीदरलैंड की फ्रेडरिक ओवरडिक ने रचा इतिहास, एक पारी में 7 विकेट लेने वाली पहली खिलाड़ी बनी