वर्ल्ड कप 2019 IND vs ENG: 'सर' रविंद्र जडेजा का वो कैच जिसने भेज दिया जेसन रॉय को पवेलियन
जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने टीम को बेहतरीन शुरूआत दी थी और एक समय ऐसा लग रहा था मानों इंग्लैंड की टीम 400 से ऊपर का स्कोर बना देगी. रॉय को 60 रन पर आउट किया गया. इस दौरान वो बेयरस्टो के साथ 160 रनों का साझेदारी कर चुके थे.

रविंद्र जडेजा को भले ही प्लेइंग 11 में शामिल न किया गया हो लेकिन आज इंग्लैंड के खिलाफ इस खिलाड़ी ने ऐसे बल्लेबाज का महत्तवपूर्ण विकेट लिए जिसने मैच का पूरा रूख बदल दिया. दरअसल जडेजा ने अपनी गेंदबाजी से नहीं बल्कि फील्डिंग करते वक्त जेसन रॉय का कैच लेकर इंग्लैंड की टीम को झटके में डाल दिया.

जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने टीम को बेहतरीन शुरूआत दी थी और एक समय ऐसा लग रहा था मानों इंग्लैंड की टीम 400 से ऊपर का स्कोर बना देगी. लेकिन तभी कुलदीप यादव की गेंद पर रॉय ने लॉन्ग ऑफ पर मारा जहां जडेजा खड़े थे. उन्होंने ऐसा शानदार कैच पकड़ा कि फैंस उत्साहित हो गए.
रॉय को 60 रन पर आउट किया गया. इस दौरान वो बेयरस्टो के साथ 160 रनों का साझेदारी कर चुके थे. जडेजा की इस कैच की बदौलत ट्विटर पर पूर्व क्रिकेटर से लेकर फैंस तक ने उनकी तारीफ की.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

