IND Vs ENG: इंडिया और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज 5 फरवरी से शुरू होने जा रही है. इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले दो मैचों के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है. विराट कोहली, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा और हार्दिक पांड्या की वापसी हुई है. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर इंडिया के लिए नया सितारा बनकर उभरे टी नटराजन को पहले दो मैचों से आराम दिया गया है.
2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज के बाद पहली बार हार्दिक पांड्या की टेस्ट टीम में वापसी हुई है. हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. हार्दिक पांड्या हालांकि गेंदबाजी के लिए उपलब्ध नहीं होगे. सामने आई जानकारी के मुताबिक हार्दिक पांड्या को इंग्लैंड सीरीज में बतौर बल्लेबाज ही चुना गया है और वह गेंदबाजी के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.
नटराजन को मिला आराम
टी नटराजन ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पहले ऐसे खिलाड़ी बने जिन्हें एक ही दौरे पर वनडे, टी20 और टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला. खास बात यह रही कि उन्हें ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर सिर्फ नेट बॉलर के तौर पर ही चुना गया था. नटराजन हालांकि दो आखिरी दो टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता.
ईशांत शर्मा की भी चोट के बाद टीम में वापसी हो रही है. ईशांत शर्मा आईपीएल में दिल्ली कैपिटल की ओर से खेलते वक्त चोटिल हो गए थे. चोटिल होने की वजह से ईशांत शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट से बाहर रहने वाले जसप्रीत बुमराह और अश्विन की टीम में वापसी हुई है. मोहम्मद शमी, विहारी, उमेश यादव और रवींद्र जडेजा को अभी अपनी चोट से उबरने में वक्त लगेगा इसलिए उन्हें टीम में नहीं चुना गया है.
ICC टेस्ट चैंपियनशिप में फिर से नंबर वन बना भारत, फाइनल का फैसला इस सीरीज से होगा