IND Vs ENG: भारतीय कप्तान विराट कोहली का खराब फॉर्म हेडिंग्ले टेस्ट की पहली पारी में भी जारी रहा. कोहली महज सात रन बनाकर जेम्स एंडरसन का शिकार बने. टेस्ट क्रिकेट में यह सातवीं बार है जब एंडरसन ने कोहली को आउट किया है. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने मौजूदा कप्तान विराट कोहली को खराब फॉर्म से उभरने के लिए पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से मदद लेने के लिए कहा है.


गावस्कर ने विराट कोहली को कवर ड्राइव नहीं खेलने की सलाह दी है. गावस्कर ने कहा, "कोहली को तुरंत सचिन को फोन कर पूछना चाहिए कि मैं क्या करूं. कोहली ऐसा कर सकते हैं जैसा सचिन ने सिडनी में किया था. उन्हें खुद से कहना चाहिए कि वह कवर ड्राइव नहीं खेलेंगे."


सचिन ने 2003-04 की ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान सिडनी में हुए चौथे टेस्ट के दौरान संयम से खेला था. उन्होंने उस वक्त 436 गेंदें खेली लेकिन इस दौरान कवर ड्राइव नहीं खेला. सिडनी टेस्ट में सचिन तेंदुलकर ने 248 रन की शानदार पारी खेली थी और उनकी उस पारी की बदौलत टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर सीरीज में जीत दर्ज करने के बेहद करीब पहुंच गया था. हालांकि सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही. 


बुरे दौर से गुजर रहे हैं विराट कोहली


पिछले दो साल से विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में कोई बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो पाए हैं. विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपना आखिरी शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था. पिछले 10 टेस्ट में तो विराट कोहली का फॉर्म इतना खराब हो गया है कि इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 25 से भी नीचे चला गया है.


इंग्लैंड के खिलाफ कोहली लगातार बाहर जाती हुई गेंदों को छेड़कर पवेलियन वापस लौट रहे हैं. पिछली चारों में कोहली के आउट होने का तरीका एक जैसा ही रहा है. विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे पर अब तक सिर्फ 69 रन ही बनाए हैं और उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है. 


IND Vs ENG: हेडिंग्ले टेस्ट में टीम इंडिया बुरी तरह पिछड़ी, इंग्लैंड की बेहद शानदार शुरुआत, दूसरे दिन बड़ी बढ़त हासिल करने का मौका