India vs England T20I Series: इंडिया और इंग्लैंड के बीच आज से पांच टी20 मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है. पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज से पहले इंग्लैंड ने जहां टीम इंडिया को जीत का प्रबल दावेदार बताया है तो वहीं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड को अपनी पसंदीदा टीम कहा.


इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही इस सीरीज को अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले बेहद ही अहम माना जा रहा है. विराट कोहली से जब पूछा गया कि इस साल वर्ल्ड कप में जीत का दावेदार कौन है तो उन्होंने कहा, ''इंग्लैंड मेरी पसंदीदा टीम है.


विराट कोहली ने इंग्लैंड को वर्ल्ड कप की जीत का दावेदार बताया. कप्तान कोहली ने कहा, "मुझे नहीं लगता हम इसकी पसंद है. मेरे ख्याल से इंग्लैंड इसका दावेदार है. वह दुनिया की नंबर-1 टीम है."


मोर्गन ने भारत को बताया जीत का दावेदार


इस बीच इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि घरेलू जमीन पर विश्व कप खेलने से भारत जीत का प्रबल दावेदार है. मोर्गन ने कहा, "मेरे ख्याल से भारत काफी अच्छी टीम है. भारत में ही टी20 विश्व कप होने से भारत जीत का प्रबल दावेदार है."


इंग्लिश कप्तान ने कहा कि आने वाली टी20 सीरीज इंग्लैंड के लिए चुनौती और एक टेस्ट भी है, क्योंकि भारत काफी मजबूत टीम है. उन्होंने कहा कि वह इस सीरीज को टी20 विश्व कप के रिहर्सल के रूप में नहीं देख रहे हैं.


बता दें कि टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार झेलने के बाद इंग्लैंड की टीम पर वापसी का काफी दबाव होगा. इंग्लैंड के पास हालांकि लिमिटिड ओवर्स में ज्यादा बेहतर टीम मौजूद है. इस सीरीज में इंडिया भी सूर्याकुमार यादव जैसे नए खिलाड़ियों पर दांव लगा सकती है.


मिताली राज की उपलब्धि से गदगद हुए सचिन तेंदुलकर, इन शब्दों में की तारीफ