IND Vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला कोरोना वायरस के खतरे की वजह से रद्द कर दिया गया. इस मैच के दोबारा आयोजन को लेकर पिछले 15 दिन में कई तरह की खबरें सामने आ चुकी हैं. नई रिपोर्ट के मुताबिक अगले साल एकमात्र टेस्ट खेलने के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा कर सकती है.
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट में भारत और इंग्लैंड के बीच अगले साल एक टेस्ट खेलने का दावा किया गया है. यह एक टेस्ट मैच ओल्ड ट्रेफोर्ड में होने वाले पांचवें टेस्ट मैच के बदले खेला जाएगा जो भारतीय टीम के सहायक फिजियो योगेश परमार के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद रद्द हो गया था.
ऐसा समझा जा सकता है कि इंग्लैंड के 2022 शेड्यूल में यह टेस्ट मैच हो सकता है. इस बारे में चर्चा चल रही है कि इस टेस्ट मैच से 2021 की टेस्ट सीरीज पूरी होगी जिसमें भारत अभी 2-1 से आगे चल रहा है.
अगले साल खेला जाएगा मैच
रिपोर्ट के अनुसार, इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है कि यह स्टेंडअलोन टेस्ट होगा या पूरी सीरीज अगस्त से शुरू होगी. लेकिन इससे मैनचेस्टर टेस्ट रद्द होने के कारण इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड को हुए नुकसान की भरपाई हो पाएगी.
इस बारे में भी पहले चर्चा हुई थी कि इस एकमात्र टेस्ट के बदले दो टी20 मैच आयोजित कराए जाएं. बीसीसीआई और ईसीबी की ओर से हालांकि इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. टेस्ट मैच रद्द होने के बाद ईसीबी के साथ आए तनाव को कम करने के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इंग्लैंड का दौरा किया था.
भारत को अगले साल लिमिटिड ओवर्स की सीरीज के लिए इंग्लैंड जाना है. इस सीरीज के दौरान ही दोनों देशों के बीच एकमात्र टेस्ट खेलने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ गई है.
MI Vs RCB: Hardik Pandya का फिटनेस अपडेट आया सामने, आरसीबी के खिलाफ Playing 11 में होगी वापसी