Team India For England Limited Over Series: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार रात इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान किया. खास बात यह रही कि पहले टी20 की टीम अलग है और  दूसरे व तीसरे टी20 की टीम अलग है. वहीं वनडे सीरीज में भी कई सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हुई है. 


दरअसल, पांचवें टेस्ट के आखिरी दिन और टी20 सीरीज की शुरुआत के बीच कम समय को ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने 20 ओवर के तीन मैचों के लिए दो अलग-अलग टीमों का चयन किया है.


रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एजबेस्टन टेस्ट से बाहर हो गए थे. वह इंग्लैंड के खिलाफ 7 जुलाई से साउथेम्प्टन में शुरू होने वाली टी 20 आई और एकदिवसीय सीरीज दोनों में टीमों का नेतृत्व करने के लिए वापसी करेंगे.


अर्शदीप सिंह, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वेंकटेश अय्यर और रुतुराज गायकवाड़ पहले टी20 में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे, लेकिन दूसरे और तीसरे टी20 में इन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है. ऐसे ही विराट कोहली, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह पहले टी20 में नहीं दिखेंगे.


पहले टी20 के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.


दूसरे और तीसरे टी20 के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक.


वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह , प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.


ये भी पढ़ें...


IND vs ENG 5th Test: जानें पिछले 20 सालों में कैसा रहा है कार्यवाहक कप्तानों का रिकॉर्ड


IND vs ENG 5th Test: इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का एनालिसिस, जानिये किसके नाम दर्ज हैं कितने रन और कितने विकेट