Team India: बिना क्रिकेट मैच खेले भारत ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, मुकाबले से 200 दिन पहले बिक गए सारे टिकट
India Cricket Schedule 2025: भारतीय क्रिकेट टीम ने बिना कोई मैच खेले वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. यह मामला अगले साल होने वाली भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से जुड़ा है.
India vs England Test Series 2024 Tickets Birmingham: भारतीय क्रिकेट टीम अभी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में व्यस्त है, जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया एक-एक से बराबरी पर हैं. इस सीरीज का आखिरी मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाना है. इस बीच अगले साल जून में टीम इंडिया इंग्लैंड का दौरा करेगी, जहां दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे. यह शृंखला ठीक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद शुरू होगी. अब एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे देख कोई भी भौंचक्का रह जाए. दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का दूसरा मैच बर्मिंघम में खेला जाएगा, जिसके पहले 4 दिन के लिए सभी टिकट बिक चुके हैं.
भारत बनाम इंग्लैंड बर्मिंघम टेस्ट मैच 2 जुलाई 2025 को शुरू होगा, जो अभी 203 दिनों की दूरी पर है. करीब 7 महीने पहले ही मैदान का सोल्ड आउट हो जाना सबूत है कि इंग्लैंड और भारत में क्रिकेट का क्रेज अलग ही लेवल पर है. भारत-इंग्लैंड के बीच इस सीरीज को पटौदी ट्रॉफी नाम दिया गया है, जिसका पहला मैच 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा. बर्मिंघम में होने वाले मैच के लिए पहले चार दिन के सभी टिकट बिक चुके हैं. अब कोई अन्य व्यक्ति दूसरे टेस्ट का आनंद लेना चाहता है तो वह सिर्फ पांचवें दिन का टिकट खरीद सकता है.
खुद एज्बेस्टन स्टेडियम के ट्विटर हैंडल ने इस बाबत जानकारी साझा की है कि पहले चार दिन के सभी टिकट बिक गए हैं. यह भी बताते चलें कि यहां टिकटों का प्राइस 2,700 रुपये से शुरू होकर 32 हजार रुपये तक जाता है. वहीं 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए टिकट प्राइस 10 पाउंड मतलब करीब 1,080 रुपये रखा गया है. एशेज को छोड़ दिया जाए तो ये पहली बार है जब किसी मैच के लिए पहले चार दिन के टिकट एडवांस में बिक गए हों. इससे भी हैरत वाली बात यह है कि टिकटों की बिक्री 7 महीने पहले ही हो गई है.
यह भी पढ़ें:
WPL 2025 Auction: महिला प्रीमियर लीग ऑक्शन में इन तीन खिलाड़ियों पर लग सकती है सबसे बड़ी बोली