IND Vs ENG: लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया को पारी और 76 रन से हार का सामना करना पड़ा है. लीड्स टेस्ट में भारत की हार की वजह बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन रहा. लेकिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने साफ कर दिया है कि चौथे टेस्ट में टीम इंडिया अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ नहीं उतरेगी.


इंग्लैंड दौरे पर भारतीय मिडिल ऑर्डर के निराशाजनक प्रदर्शन को देखते हुए विराट कोहली को अतिरिक्त बल्लेबाज खिलाने के सुझाव दिए जा रहे हैं. लेकिन विराट कोहली ने पांच गेंदबाजों के साथ ही मैदान में उतरने की बात कही है. कोहली ने कहा, ''मैं एक्स्ट्रा बल्लेबाज के साथ उतरने वाले बैलेंस में विश्वास नहीं रखता. मैंने उस संतुलन पर कभी विश्वास नहीं किया. हम जीत में विश्वास रखते हैं और इतने ही बल्लेबाजों के साथ ही हम मैच ड्रॉ करवाने में भी कामयाब रहे हैं.''


विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में मिली करारी हार के बाद कुछ कारण भी गिनाए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि टीम इंडिया स्कोर बोर्ड के दबाव में आ गई थी. कोहली ने कहा, ''हम लोग स्कोरबोर्ड के दबाव में आ गए. हमें पता था कि हमें 78 रन पर ऑलआउट होने के बाद 354 रनों की बढ़त का सामना करना है. इंग्लैंड के गेंदबाजों का दबाव बहुत था. वे उस एरिया में गेंदबाजी कर रहे थे जहां हमें परेशानी हो रही थी.''


78 रन पर ऑलआउट हुई टीम इंडिया


टीम इंडिया पहली पारी में 78 रन पर ऑलआउट हो गई थी. विराट कोहली ने कहा, ''हम पहली पारी में 78 रन पर ऑलआउट हुए थे. पिच अच्छी थी और गेंदबाजों का दबाव अत्याधिक था. उनका अनुशासन हमें गलतियां करने पर मजबूर कर रहा था. लंबे समय से अच्छी गेंदबाजी हो रही थी.''


बता दें कि लॉर्ड्स टेस्ट की हार के बाद इंग्लैंड ने सीरीज में शानदार वापसी की है. फिलहाल पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. 


भाविनाबेन को सिल्वर मेडल जीतने पर राष्ट्रपति और पीएम ने दी बधाई, कहा- आपका प्रदर्शन भारत के लिए गर्व की बात