IND Vs ENG T20 Series: इंडिया और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 20 मार्च को पांच मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जाना है. इंडिया ने चौथे मैच में 8 रन से जीत दर्ज करके सीरीज को 2-2 से बराबर कर लिया है. विराट कोहली ने साफ किया है कि वह पूरी तरह से फिट हैं और आखिरी मुकाबले में खेलते हुए दिखाई देंगे.
चौथे मैच के बाद कप्तान विराट कोहली की फिटनेस टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बन गई थी. इंग्लैंड की पारी के दौरान 16 ओवर के बाद विराट कोहली मैदान से बाहर चले गए थे और आखिरी चार ओवर में रोहित शर्मा ने टीम की कमान संभाली.
विराट कोहली ने खुद अपनी फिटनेस को लेकर जानकारी दी है. विराट ने कहा, ''मैदान से बाहर जाने का फैसला अच्छा था. वरना यह समस्या बड़ी हो सकती थी और मैं निर्णायक मुकाबले से बाहर नहीं रहना चाहता था. अब मैं पूरी तरह से फिट हूं और 20 मार्च को खेले जाने वाले मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हूं.''
2-2 से बराबरी पर है सीरीज
इंडिया और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की सीरीज फिलहाल दो-दो से बराबरी पर है. इंग्लैंड ने पहले और तीसरे टी20 मुकाबले में जीत दर्ज की. इंडिया ने दूसरे और चौथे मैच में जीत दर्ज कर हिसाब बराबर कर लिया. ट्रॉफी नाम करने के लिए दोनों टीमों के बीच शनिवार को टक्कर होगी.
इसके अलावा इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 23 मार्च से तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जानी है. विराट कोहली ने वनडे सीरीज के लिए भी खुद को उपलब्ध रखा है और वह टीम की अगुवाई करते हुए नज़र आएंगे.
Team India में वापसी पर बेहद खुश हैं क्रुणाल पांड्या, किया यह दावा