IND vs ENG Weather: भारत-इंग्लैंड मैच पर बारिश का साया, धर्मशाला टेस्ट में पड़ सकता है खलल
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में पांचवां टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले के दौरान बारिश की संभावना है.
![IND vs ENG Weather: भारत-इंग्लैंड मैच पर बारिश का साया, धर्मशाला टेस्ट में पड़ सकता है खलल India vs England Weather report rain chance in 5th test dharamshala rohit sharma IND vs ENG Weather: भारत-इंग्लैंड मैच पर बारिश का साया, धर्मशाला टेस्ट में पड़ सकता है खलल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/06/63aaf8ab5784b25765e45dd11710a68b1709708766092344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs England Weather: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला गुरुवार से खेला जाएगा. इस मैच का आयोजन धर्मशाला में होना है. लेकिन बारिश की वजह से खेल का मजा किरकिरा हो सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक मैच के दौरान धर्मशाला में बारिश हो सकती है. अगर बारिश हुई तो खेल में देरी भी हो सकती है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है. अब आखिरी मुकाबला खेलना है.
मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को धर्मशाला में बारिश हो सकती है. आसमान में बादल छाए रहेंगे. लेकिन इसके बाद अगले दो दिन आसमना साफ रह सकता है. शुक्रवार (8 मार्च) और शनिवार (9 मार्च) को बारिश की उम्मीद नहीं है. लेकिन इसके बाद 10 और 11 मार्च को बारिश हो सकती है. धर्मशाला का औसत तापमान 17 से 18 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 5 से 6 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
अगर धर्मशाला टेस्ट के लिए पिच रिपोर्ट की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार टर्निंग पिच तैयारी की गई है. लिहाजा स्पिनर्स को मदद मिल सकती है. हालांकि यहां पर तेज गेंदबाज भी अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. टीम इंडिया ने यहां अभी तक सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला है. भारत ने मार्च 2017 में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराया था. टीम इंडिया ने इस मैच को 8 विकेट से जीता था.
बता दें कि टीम इंडिया के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के लिए धर्मशाला टेस्ट बेहद खास होगा. उन्होंने अब तक 99 टेस्ट मैच खेले हैं और 100 टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं. इंग्लैंड के विकेटकीपर बैटर जॉनी बेयरस्टो के लिए भी यह मुकाबला बेहद खास होगा. बेयरस्टो भी करियर का 100वां टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार हैं. उन्होंने अभी तक 99 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान 5974 रन बनाए हैं. वे इस फॉर्मेट में 12 शतक और 26 अर्धशतक लगा चुके हैं.
यह भी पढ़ें : Ranji Trophy 2024: विदर्भ ने मध्य प्रदेश को 62 रनों से हराया, रणजी ट्रॉफी के फाइनल में बनाई जगह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)