भारतीय क्रिकेट टीम आज से हॉन्ग-कॉन्ग के खिलाफ अपने एशिया कप 2018 के अभियान का आगाज़ करने उतरेगी. हॉन्ग-कॉन्ग के मुकाबले में भारतीय टीम बेहद मजबूत है और उसकी कोशिश होगी कि इस मुकाबले को जल्दी से जीतकर कल खेले जाने वाले पाकिस्तान के खिलाफ मैच की तैयारी करे.
लेकिन आज के इस मुकाबले से ठीक पहले हॉन्ग-कॉन्ग के भारतीय मूल के कप्तान अंशुमन रथ ने वाह क्रिकेट/एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में भारत को कड़ी टक्कर देने की बात कही है.
अंशुमन ने वाह क्रिकेट संवाददाता जीएस विवेक से बातचीत में कहा कि उनकी कोशिश है कि वो भारत के खिलाफ और इस पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करें. जिससे कि वो अपना खोया हुआ मुकाम हासिल कर सकें.
इतना ही नहीं उन्होंने साथ ही भारत के खिलाफ बात करते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान जैसे देशों के खिलाफ खेलना सम्मान की बात है लेकिन आखिर में हमें हमेशा अपने देश के लिए खेलना है. हॉन्ग-कॉन्ग के लिए खेलना हमेशा हमें गर्व महसूस करवाता है.'
वाह क्रिकेट से बातचीत में अंशुमन में अपने ड्रेसिंग रूम के हल्के-फुल्के पलों के बारे में भी बताया और कहा कि 'प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित के साथ अच्छी बातचीत की वजह से सभी खिलाड़ियों ने मेरी टांग खिंचाई की. ऐसा ही कुछ पाकिस्तान मूल के कुछ खिलाड़ियों के साथ भी हुआ. लेकिन ये सब इससे ज्यादा और कुछ नहीं है.'
इसके साथ ही अंशुमन ने आईपीएल में खेलने की अपनी मंशा भी ज़ाहिर कर दी.
देखें वीडियो: