India vs Ireland 1st T20 Match Weather Update: भारत और आयरलैंड के टी20 सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को खेला जाएगा. टीम इंडिया का आयरलैंड के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड रहा है. इन दोनों टीमों के बीच अभी तक पांच टी20 मैच खेले गए हैं और इस दौरान पांचों मैच भारत ने जीते हैं. आयरलैंड के लिए इस बार जीत दर्ज करना आसान नहीं होगा. हालांकि उसके लिए अच्छी बात यह है कि भारत की टीम में अधिकतर युवा खिलाड़ी हैं. इस मुकाबले के दौरान मौसम की भी अहम भूमिका होगी. मैच के दौरान बारिश की संभावना भी है.


टीम इंडिया डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के तीनों मैच खेलेगी. मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को मैच के दौरान 67 प्रतिशत बारिश की संभावना है. यह मैच भारत के टाइम के मुताबिक शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. जबकि लोकल टाइम के हिसाब से इसकी शुरुआत दोपहर 3 बजे से होगी. डबलिन में बारिश को लेकर यलो वॉर्निंग जारी की गई है. आयरलैंड में यलो वॉर्निंग का मतलब मौसम को लेकर चेतावनी देना होता है. अगर बारिश हुई तो मुकाबले में देरी हो सकती है. 


गौरतलब है कि टीम इंडिया जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में मैदान में उतरेगी. भारत ने आयरलैंड दौरे के लिए टीम में अधिकतर युवा खिलाड़ियों को शामिल किया है. आयरलैंड के लिए यह अच्छी बात है. वह टीम इंडिया को चुनौती दे सकता है. भारत ने रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और वाशिंगटन सुंदर को टीम में जगह दी है.


पहले टी20 मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -


भारत : ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार


आयरलैंड : एंड्रयू बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोर्कन टकर, हैरी टेक्टर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, कर्टिस कैंपर, मार्क अडायर, जोशुआ लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, बेंजामिन व्हाइट


यह भी पढ़ें : World Cup 2023: भारत समेत कौन-कौन सी टीमें सेमीफाइनल में बना सकती हैं जगह? डिविलियर्स ने की भविष्यवाणी