India vs Ireland 1st T20: भारत और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को खेला जाएगा. भारतीय टीम जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी. टीम इंडिया इस मैच में कुछ खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दे सकती है. इस लिस्ट में रिंकू सिंह का नाम भी शामिल है. रिंकू ने अभी तक डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा परफॉर्म किया है. लिहाजा उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. भारत विकेटकीपिंग के लिए संजू सैमसन को मौका दे सकता है. टीम के पास दूसरा विकल्प जितेश शर्मा के रूप में है.


ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग का मौका मिल सकता है. यशस्वी ने वेस्टइंडीज दौरे पर डेब्यू किया था. उन्होंने टेस्ट और टी20 मैच खेले थे. अब वे आयरलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं. तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी की थी. उन्हें नंबर 4 पर बैटिंग का मौका मिल सकता है. तिलक ने इंडियन प्रीमियर लीग में काफी अच्छा परफॉर्म किया है. उनका डोमेस्टिक क्रिकेट का भी अच्छा रिकॉर्ड रहा है. रिंकू भी लिस्ट में शामिल हैं.


अगर भारत के बॉलिंग अटैक पर नजर डालें तो बुमराह लंबे वक्त के बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में नेट्स में घातक गेंदबाजी की थी. संभवत: पहले टी20 मैच में भी लय बरकरार रखेंगे. मुकेश कुमार को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है. मुकेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की थी. अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई भी प्लेइंग इलेवन में जगह बना सकते हैं. 


पहले टी20 में खेलने वाले संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट -


भारत : ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार


आयरलैंड : एंड्रयू बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोर्कन टकर, हैरी टेक्टर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, कर्टिस कैंपर, मार्क अडायर, जोशुआ लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, बेंजामिन व्हाइट


यह भी पढ़ें : IND vs PAK: चंद मिनटों में बिके भारत-पाक मैच के महंगे टिकट, कीमत जानकर उड़ जायेंगे आपके भी होश