IND vs IRE 3rd T20I Live Streaming Details: भारत और आयरलैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबलों में भारतीय टीम ने शानदार तरीके से उसे अपने नाम करने के साथ सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. अब टीम इंडिया की नजर जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में सीरीज के तीसरे मुकाबले को जीतकर क्लीन स्वीप करने पर है. इस सीरीज के पहले मुकाबले को भारतीय टीम ने जहां DLS नियम के अनुसार उसे 5 रनों से अपने नाम किया था. वहीं दूसरे मुकाबले को टीम ने 33 रनों से जीता.


दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम की तरफ से बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभाग में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 185 रनों का स्कोर बना दिया. इसमें ऋतुराज गायकवाड़ ने जहां 58 रनों की पारी खेली वहीं संजू सैमसन ने 40 जबकि रिंकू सिंह के बल्ले से 38 रनों की पारी देखने को मिली.


आयरलैंड की तरफ से लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ ओपनिंग बल्लेबाज एंड्रयू बालबर्नी ने 72 रनों की पारी खेली. इसके अलावा टीम के अन्य बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से निराश किया. आयरिश टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 152 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी. भारत की तरफ से कप्तान बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई 2-2 विकेट लेने में कामयाब रहे.


कब और कितने बजे शुरू होगा भारत और आयरलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच


भारत और आयरलैंड के बीच में तीसरे टी20 मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर होगी.


किस तरह देख सकते भारत-आयरलैंड के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट फ्री


भारत और आयरलैंड के बीच सीरीज का तीसरा टी20 मैच डबलिन के मैदान पर खेला जाएगा. भारत में इस मैच का टीवी पर सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 चैनल पर किया जाएगा. वहीं इस मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप और ब्राउजर पर की जाएगी, जिसपर फैंस फ्री में मैच का प्रसारण देख सकते हैं.


 


यह भी पढ़ें...


Asia Cup 2023: जब गेंदबाज ने 17 गेंदों में पूरा किया था एक ओवर, मोहम्मद सामी के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड