(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs IRE: भारत और आयरलैंड के बीच खेला जाएगा तीसरा टी20 मैच, पढ़ें मौसम का लेटेस्ट अपडेट
India vs Ireland: भारत और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा. इस मुकाबले के दौरान बारिश हो सकती है.
India vs Ireland 3rd T20: भारत और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच बुधवार को खेला जाएगा. भारत के पास 2-0 की बढ़त है. अब वह क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान में उतरेगा. सीरीज के पहले मैच के दौरान बारिश हुई थी. इस वजह से मैच प्रभावित हुआ था. अब तीसरे मुकाबले में भी बारिश का खतरा है. दिन की शुरुआत में आसमान में बादल छाए रहेंगे. इसके धूप आ सकती है. लेकिन मैच के दौरान बारिश की संभावना है.
भारत और आयरलैंड के बीच खेला गया पहला मैच बारिश की वजह से प्रभावित रहा था. इस वजह से मैच का नतीजा डकवर्थ लुईस नियम से निकाला गया. अब तीसरे मैच में भी बारिश की संभावना है. अगर बारिश हुई तो खेल देरी से शुरू हो सकता है. इसके साथ-साथ ज्यादा बारिश होने पर डकवर्थ लुईस नियम का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
गौरतलब है कि भारत ने सीरीज का पहला मैच 2 रनों से जीता था. वहीं दूसरे मैच में 33 रनों से जीत दर्ज की थी. टीम इंडिया के लिए रिंकू सिंह ने दूसरे मैच में 38 रन बनाए थे. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ ने 58 रनों की पारी खेली थी. भारत संभवत: तीसरे मुकाबले में बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकता है. वहीं आयरलैंड के लिए जीत दर्ज करना आसान नहीं होगा. उसने लगातार दो मैच हारे हैं. अब वह नई रणनीति के साथ मैदान में उतर सकता है.
तीसरे टी20 मैच के लिए खिलाड़ियों की संभावित लिस्ट -
भारत : यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा/शिवम दुबे, शाहबाज अहमद/वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह/मुकेश कुमार
आयरलैंड : रॉस अडायर, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग, थियो वैन वोर्कोम, बेंजामिन व्हाइट
यह भी पढ़ें : IND vs IRE: तीसरे टी20 में ऐसी हो सकती है भारत और आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन