India vs Ireland Arshdeep Singh: अर्शदीप सिंह ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कई बार अच्छी गेंदबाजी की है. लेकिन वे कई मौकों पर महंगे भी साबित हुए हैं. अर्शदीप ने आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में 4 ओवरों में 35 रन दिए थे. अर्शदीप को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने प्रतिक्रिया दी है. आकाश चोपड़ा का कहना है कि अर्शदीप से अभी काफी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. उनका कहना है कि अर्शदीप अभी उतार-चढ़ाव का सामना करना रहे हैं, लेकिन लय में आने की कोशिश भी कर रहे हैं.


'इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक आकाश चोपड़ा ने कहा, ''यह दिलचस्प है कि अर्शदीप अभी उतार-चढ़ाव का सामना कर रहे हैं. यह दुर्भाग्य है कि उनका आईपीएल और इसके बाद सही से इस्तेमाल नहीं हुआ. लेकिन वे लय में आने की कोशिश कर रहे हैं. वे कई वाइड गेंदें फेंक चुके हैं और कई मौकों पर गेंद सही जगह गिरती नहीं है.''


आकाश चोपड़ा ने आयरलैंड के खिलाफ हुए पहले मैच का जिक्र करते हुए कहा, ''वे आखिरी दो ओवरों में काफी महंगे साबित हुए थे. लेकिन मैं उनसे अब अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा हूं. बुमराह, अर्शदीप, रवि बिश्नोई और प्रसिद्ध कृष्णा, ये चार गेंदबाज हैं जिन्हें विकेट मिले. क्यों कि इनके अंदर खूबियां हैं.''


आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 में बुमराह ने 4 ओवरों में 24 रन देकर 2 विकेट लिए थे. प्रसिद्ध ने 4 ओवरों में 32 रन देकर 2 विकेट लिए थे. रवि बिश्नोई ने 4 ओवरों में 23 रन देकर 2 विकेट लिए थे. अर्शदीप ने 4 ओवरों में 35 रन देकर एक विकेट लिया था. अब भारत और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच रविवार को खेला जाएगा. इसके बाद सीरीज का आखिरी मुकाबला 23 अगस्त को आयोजित होगा.


यह भी पढ़ें : IND vs IRE: धोनी की तरह टीम इंडिया के फिनिशनर बन सकते हैं रिंकू सिंह, टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर का दावा