India vs Ireland 1st T20: डबलिन में इन भारतीय खिलाड़ियों पर होंगी सबकी निगाहें, जानें कैसा रहा है प्रदर्शन
IND vs IRE Dublin T20: भारत और आयरलैंड के बीच डबलिन में टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले में कुछ भारतीय खिलाड़ियों पर सबकी निगाहें होंगी.
Ireland vs India, 1st T20I Dublin: टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच डबलिन में टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले में भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या कुछ युवा खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकते हैं. पांड्या और कोच वीवीएस लक्ष्मण उमरान मलिक, आवेश खान, अर्शदीप सिंह या हर्षल पटेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं. बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी पहले मैच में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.
आयरलैंड के खिलाफ टी20 के लिए टीम इंडिया ने उमरान मलिक को मौका दिया है. उमरान ने आईपीएल 2022 के दौरान अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया. इस मामले में आवेश खान और अर्शदीप सिंह भी आगे रहे. उमरान ने अब तक खेले 22 टी20 मैचों में 33 विकेट झटके हैं. उन्हें आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू का मौका मिल सकता है. उमरान का टी20 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5 विकेट लेकर 25 रन देना रहा है. उन्होंने फर्स्ट क्लास मैचों में भी विकेट लिए.
आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया. उन्होंने 68 टी20 मुकाबलों में 89 विकेट झटके. वे टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं. आवेश ने 7 मैचों में 6 विकेट लिए हैंय उन्होंने लिस्ट ए और फर्स्ट क्लास मैचों में भी शानदार प्रदर्शन किया है. युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भी अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है. उन्होंने 49 टी20 मैचों में 52 विकेट लिए हैं. जबकि लिस्ट ए और फर्स्ट क्लास मैचों में 21-21 विकेट लिए हैं.
यह भी पढ़ें : ENG vs NZ: मैच के दौरान कोरोना संक्रमित हुआ इंग्लैंड का स्टार विकेटकीपर, यह खिलाड़ी कर सकता है रिप्लेस