Jasprit Bumrah Captain India vs Ireland: भारत और आयरलैंड के बीच 18 अगस्त से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में भारत की कप्तानी करेंगे. बुमराह चोट की वजह से लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर थे. लेकिन अब वे मैदान पर वापसी कर चुके हैं. बुमराह के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है. इसके साथ-साथ आयरलैंड दौरे की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. बुमराह के साथ चयनकर्ताओं ने युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है.


दरअसल बीसीसीआई ने दो ट्वीट किए हैं. इनमें एक वीडियो है, जिसमें जसप्रीत बुमराह के कमबैक को लेकर जानकारी दी गई है. बुमराह मैदान पर वापसी के साथ ही बड़ी जिम्मेदारी निभाएंगे. वे कप्तानी करेंगे. वहीं दूसरे ट्वीट में कुछ तस्वीरें हैं. इनमें बुमराह के साथ कई खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. बुमराह की तस्वीर और वीडियो पर फैंस ने कई तरह के रिएक्शन दिए हैं. 


बुमराह ने टीम इंडिया के लिए आखिरी टी20 मैच सितंबर 2022 में खेला था. इसके बाद वे मैदान से दूर हैं. उन्होंने आखिरी वनडे जुलाई 2022 में खेला था. वे चोट की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में भी नहीं खेल सके. बुमराह ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी में काफी मेहनत की. उन्होंने वापसी से पहले प्रैक्टिस मैच भी खेला. इसके बाद ही फिटनेस क्लियरेंस मिल सका. बुमराह को आयरलैंड दौरे के लिए कप्तान बनाया गया है. इसके बाद एशिया कप 2023 का भी हिस्सा बन सकते हैं. टीम इंडिया विश्व कप को लेकर भी तैयारी कर रही है.


 










यह भी पढ़ें : World Cup 2023: जोफ्रा आर्चर को लगा बड़ा झटका, विश्व कप 2023 के लिए इंग्लैंड टीम से हुए बाहर!