IND vs IRE: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत बनाम आयरलैंड मैच 5 जून को खेला जाएगा. ये भिड़ंत न्यूयॉर्क के नसाउ क्रिकेट स्टेडियम में होगी, जिसकी पिच बल्लेबाजी के लिए बहुत कठिन नजर आ रही है. ऐसे में बड़ा सवाल है कि दोनों टीम किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतर सकती हैं. विशेष तौर पर आयरलैंड की बात करें तो टीम की कमान पॉल स्टर्लिंग के हाथों में होगी, जो अब तक 7 टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट्स में खेल चुके हैं. भारत अभी तक खेले गए सभी टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा रहा है, वहीं आयरलैंड ने 7 बार इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया है. चूंकि आयरलैंड को कम नहीं आंका जा सकता, इसलिए आइए जानते हैं कि आयरिश टीम भारत के खिलाफ मैच में किस प्लेइंग के साथ उतर सकती है.


आयरलैंड के 11 धुरंधर


आयरलैंड की बल्लेबाजी में पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी, हैरी टेक्टर और लोरकान टकर का बहुत बड़ा योगदान रहेगा. ये चार बल्लेबाज असल में आयरलैंड की बल्लेबाजी में रीढ़ की हड्डी हैं. बालबर्नी वही बल्लेबाज हैं, जिन्होंने स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स के खिलाफ ट्राइ सीरीज में 3 मैचों में 129 बनाए थे. उनके अलावा ऑलराउंडर कर्टिस कैम्फर का रोल भी अहम रह सकता है. जॉर्ज डॉकरेल ने भी बल्लेबाजी में सुधार किया है, जिन्होंने हाल ही में नीदरलैंड्स के खिलाफ 30 गेंद में 53 रन ठोक डाले थे. लोरकान टकर भी भी अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं, जिन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में शानदार फिफ्टी लगाई थी.


गेंदबाजी की बात करें तो जोशुआ लिटिल पर सबकी नजर होंगी, जो नई गेंद से भारत के टॉप ऑर्डर के लिए मुश्किल पैदा कर सकते हैं. जोशुआ अपने शानदार टी20 करियर में 66 मैच खेलकर 78 विकेट ले चुके हैं. दूसरी ओर जॉर्ज डॉकरेल की फिरकी अपना जादू चला सकती है. गेंदबाजी की कमान जोशुआ लिटिल के अलावा मार्क अडार और बैरी मैक्कार्थी के हाथों में होगी. मार्क अडार, नीदरलैंड्स के खिलाफ सीरीज के 3 मैचों में 7 विकेट लेकर आ रहे हैं.


आयरलैंड की संभावित प्लेइंग XI - 


पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी, लोरकान टकर, हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडार, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग, बेन वाइट


यह भी पढ़ें:


IND VS IRE: आयरलैंड के इन 3 खिलाड़ियों से भारत हो जाए सावधान, उलटफेर करने में माहिर है ये टीम