India tour of Ireland: दक्षिण अफ्रीकी टीम इन दिनों भारत के दौरे पर है. यहां दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इसके बाद भारतीय टीम 2 टी20 मैचों के लिए आयरलैंड जाएगी. इस दौरे के लिए बुधवार को भारतीय टीम का ऐलान किया गया. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम की कमान सौंपी गई है वहीं भुवनेश्वर कुमार को उपकप्तान बनाया गया है. इस सीरीज में जैसे ही हार्दिक बतौर कप्तान मैदान में उतरेंगे, 63 साल बाद इतिहास दोहराया जाएगा.


हार्दिक होंगे 5वें कप्तान
साल 2022 में अब तक 4 खिलाड़ी भारतीय टीम की कमान संभाल चुके हैं. आयरलैंड के खिलाफ मैदान में उतरते ही हार्दिक इस साल कप्तानी करने वाले 5वें कप्तान बन जाएंगे. भारतीय क्रिकेट के इतिहास में 63 साल बाद फिर से ऐसा होगा जब 5 खिलाड़ी भारतीय टीम की कमान संभालेंगे. इससे पहले साल 1959 में भी पांच खिलाड़ियों ने भारतीय टीम की कमान संभाली थी. उस साल हेमू अधिकारी, दत्ता गायकवाड़, वीनू मांकड, गुलाबराय रामचंद और पंकज रॉय ने भारतीय टीम कप्तानी की थी. तब सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट ही हुआ करता था.


इन खिलाड़ियों ने की कप्तानी
इस साल अब तक विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल और ऋषभ पंत ने भारतीय टीम की कमान संभाली है. सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोहली ने टेस्ट सीरीज के पहले मैच में कमान संभाली थी. इसके बाद कोहली ने टेस्ट की कप्तानी छोड़ दी थी, ऐसे में शेष दो टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज में केएल राहुल ने कप्तानी की थी.


पंत संभाल रहे है कमान
इसके बाद वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में रोहित शर्मा ने भारत की कप्तानी की थी. अभी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर ऋषभ पंत भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं. आयरलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत को भी आराम दिया गया है. जबकि केएल राहुल चोटिल हैं. ऐसे में हार्दिक पंड्या को कमान सौंपी गई है.


आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम
हार्दिक पंड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.


ये भी पढ़ें...


'खिलाड़ी सिर्फ पैसों के लिए नहीं खेलते हैं', जानिए क्यों BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कही ये बात


India Tour of England: इंग्लैंड के लिए रवाना हुई भारतीय टीम, रोहित शर्मा नहीं आए नजर, जानें कब जाएंगे हिटमैन