IND vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पांड्या-गिल को दिया जा सकता है आराम, पढ़ें क्या है वजह
Shubman Gill Hardik Pandya IND vs IRE: भारत और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी. हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल को इस सीरीज से आराम दिया जा सकता है.
Shubman Gill Hardik Pandya IND vs IRE T20 Series: भारत और आयरलैंड के बीच 18 अगस्त से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. टीम इंडिया के टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल को इस सीरीज से आराम दिया जा सकता है. इसके बाद एशिया कप 2023 और विश्व कप 2023 का आयोजन होना है. टीम इंडिया आईसीसी के इन दो बड़े टूर्नामेंट्स को देखते हुए पांड्या और गिल को आराम दे सकती है.
पांड्या भारत की वनडे टीम का अहम हिस्सा हैं और ऑलराउंडर होने के कारण टीम को संतुलन में बड़ी भूमिका निभाते हैं. टीम प्रबंधन और राष्ट्रीय चयन समिति उन्हें लेकर एहतियात बरतना चाहती है. पीटीआई के मुताबिक बोर्ड के एक सूत्र ने कहा, ''अभी कुछ तय नहीं है और यह इस पर भी निर्भर होगा कि वनडे और टी20 के बाद हार्दिक कैसा महसूस करते हैं. इसमें काफी यात्रा करनी होगी और फ्लोरिडा से डबलिन का सफर करने से पहले तीन दिन का ही समय है.''
टीम इंडिया फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर है. इन दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इसके बाद तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. भारत-वेस्टइंडीज के बीच 27 जुलाई से वनडे सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद 3 अगस्त से टी20 सीरीज खेली जाएगी. टीम इंडिया इसके बाद आयरलैंड दौरे पर जाएगी. भारत-आयरलैंड के बीच 18 अगस्त को सीरीज का पहला मैच डबलिन में खेला जाएगा. इसके बाद 20 अगस्त और 23 अगस्त को मुकाबले आयोजित होंगे.
गौरतलब है कि शुभमन का अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है. वे 24 वनडे मैचों में 1311 रन बना चुके हैं. शुभमन ने वनडे फॉर्मेट में 4 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर 208 रन रहा है. वे 6 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 202 रन बना चुके हैं. ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की बात करें तो वे 74 वनडे मैचों में 1584 रन बना चुके हैं. इसके साथ-साथ 72 विकेट लिए हैं. वे 87 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1271 रन बना चुके हैं और 69 विकेट लिए हैं.
यह भी पढ़ें : IND vs WI: ब्रायन लारा ने भारत-वेस्टइंडीज 100वें टेस्ट पर रोहित शर्मा को दिया खास तोहफा! देखें तस्वीरें