IND vs IRE T20 Series All Details: भारतीय टीम 18 अगस्त से आयरलैंड दौर पर तीन मैचों की टी20 सीरीज़ खेलेगी, जहां लंबे वक़्त बाद वापीस करने वाले तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह भारत की कमान संभालेंगे. दोनों के बीच तीनों मैच द विलेज, डबलिन में खेले जाएंगे. भारतीय समयनुसार मुकाबलों की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी. इससे पहले टीम भारतीय टीम वेस्टइंडीज़ दौरे पर गई थी.
कहां लाइव देख पाएंगे लाइव मैच?
भारत और आयरलैंड के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज़ को भारत में टीवी पर सपोर्ट्स 18 के ज़रिए लाइव प्रसारित किया जाएगा. वहीं मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग जियोनसिनेमा एप और वेबसाइट पर देखने को मिलेगी.
भारत में कई युवा खिलाड़ियों को मिली जगह
जसप्रीत बुमराह वाली कप्तानी वाली भारतीय स्क्वाड में कुछ युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिसमें रिकूं सिंह और विकेटकीपर बल्लेबाज़ जितेश शर्मा मौजूद हैं. इसके अलावा कुछ ऐसे भी युवा खिलाड़ी हैं जो भारत के लिए खेल चुके हैं, जिसमें यशस्वी जयासवाल, तिलक वर्मा और मुकेश कुमार शामिल हैं. वहीं शिवम दुबे और वॉशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों की वापसी हुई है. इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा भी लंबी इंजरी के वापसी कर रहे हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि बुमराह कि प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरते हैं.
ऐसा है टी20 सीरीज़ का शेड्यूल
- पहला मैच: 18 अगस्त, शुक्रवार- द विलेज, डबलिन में
- दूसरा मैच: 20 अगस्त, रविवार- द विलेज, डबलिन में
- तीसरा मैच: 23 अगस्त, बुधवार- द विलेज, डबलिन में.
ऐसा है दोनों टीमों का स्क्वाड
भारत: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान.
आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, रॉस एडेयर, हैरी टेक्टर, गैरेथ डेलानी, कर्टिस कैंफर, जॉर्ज डॉकरेल, फियोन हैंड, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), मार्क एडेयर, जोशुआ लिटिल, बैरी मैकार्थी, थियो वैन वोर्कॉम, बेंजामिन व्हाइट, क्रेग यंग.
ये भी पढ़ें...