IND vs IRE Live: भारत (India ) की एक टीम इंग्लैंड और दूसरी टीम इन दिनों आयरलैंड (Ireland) के दौरे पर है. आयरलैंड में दोनों टीमों के बीच 2 टी20 मैचों की सीरीज (India vs Ireland T20 Series 2022) खेली जानी है. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम शुक्रवार को आयरलैंड की राजधानी डबलिन (Dublin) पहुंच गई थी. सीरीज का पहला टी20 मुकाबला 26 जून को द विलेज, डबलिन में खेला जाएगा. इस मैच में बारिश बाधा बन सकती है.


जानें कैस रहेगा मौसम
स्थानीय मौसम रिपोर्ट्स के मुताबिक बारिश सीरीज के दोनों मैचों को प्रभावित कर सकती है. डबलिन ने 26 और 28 मई को बारिश की पूरी संभावना है. 26 मई को 86 प्रतिशत तो 28 मई को 89 प्रतिशत बारिश के आसार हैं. वहीं पहले टी20 मैच के दौरान 26 प्रतिशत बारिश की संभावना है. आखिरी मुकाबले के दौरान भी हल्की बारिश हो सकती है.


कैस है मैदान का रिकॉर्ड
डबलिन (Dublin) के मैदान पर अब तक 3 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, यह 3,200 सीटों की क्षमता वाला एक छोटा सा मैदान है. भारतीय टीम पहली बार इस मैदान पर कोई मैच खेलेगी. डबलिन स्टेडियम की पिच रिपोर्ट बताती है कि मैदान को लो स्कोरिंग वेन्यू का दर्जा प्राप्त है. यहां पर टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी करना पसंद करती है. सभी टीमें विपक्षी टीम को कम स्कोर पर रोकना चाहती हैं. 


दोनों टीमें इस प्रकार हैं



  • भारतीय टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आर बिश्नोई, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.

  • आयरलैंड टीम: एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, जोश लिटिल, एंड्रयू मैकब्राइन, बैरी मैककार्थी, कॉनर ओल्फर्ट, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, क्रेग यंग.


टी20 सीरीज का शेड्यूल



  • पहला टी20: (26 जून 2022)

  • दूसरा टी20: (28 जून 2022)

  • समय: रात 9 बजे से शुरू (भारतीय समयनुसार)

  • स्थान: मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड


ये भी पढ़ें...


Video: श्रीलंकाई मैदान पर लगे ऑस्ट्रेलिया-ऑस्ट्रेलिया के नारे तो इमोशनल हुए फिंच-मैक्सवेल, कही दिल जीत लेने वाली बात


Ranji Trophy Final: जानिए क्यों मुंबई की दूसरी पारी में बैटिंग करने नहीं आए यशस्वी जायसवाल, सामने आई बड़ी जानकारी