IND vs NEP: भारत ने 10 विकेट से नेपाल को हराया, रोहित-गिल ने जड़े अर्धशतक, DL मेथड से 145 का था लक्ष्य
India vs Nepal: नेपाल ने पहले खेलने के बाद 230 रन बनाए थे, लेकिन भारतीय पारी के दौरान बारिश की वजह से करीब दो घंंटे खेल रुका रहा. फिर डकवर्थ लुईस नियम से भारत को 23 ओवर में 145 रनों का लक्ष्य मिला था.
LIVE
![IND vs NEP: भारत ने 10 विकेट से नेपाल को हराया, रोहित-गिल ने जड़े अर्धशतक, DL मेथड से 145 का था लक्ष्य IND vs NEP: भारत ने 10 विकेट से नेपाल को हराया, रोहित-गिल ने जड़े अर्धशतक, DL मेथड से 145 का था लक्ष्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/04/126e7afb7f98c40b66fb481872ef08cf1693849740509143_original.jpg)
Background
एशिया कप में भारत अपने दूसरे मुकाबले में नेपाल की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच बारिश की वजह से रद्द होने के चलते टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में जीत दर्ज करना जरूरी हो गया है. हालांकि फैंस को श्रीलंका का मौसम एक बार फिर से निराश कर सकता है. रविवार देर रात से कैंडी में बारिश हो रही है. मैच के दौरान भी बारिश होने की आशंका जताई गई है. अगर मैच का नतीजा नहीं निकलता है तो फिर ग्रुप ए से पाकिस्तान के अलावा टीम इंडिया अगले राउंड में जगह बनाएगी
टीम इंडिया हालांकि अगले राउंड से पहले बल्लेबाजी क्रम की तमाम कमजोरियों पर काम करना चाहेगी. टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर पाकिस्तान के खिलाफ बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ. अगले राउंड के अहम मुकाबलों से पहले शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के पास फॉर्म में वापसी करने का यह अच्छा मौका है. ईशान किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में केएल राहुल की कमी को नहीं खलने दिया और एक बार फिर से उनके कंधों पर मिडिल ऑर्डर को मजबूती देने का जिम्मा रहेगा. हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा फिनिशर की भूमिका में ही नज़र आएंगे.
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत को गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला. इस मैच से पहले ही भारत को बॉलिंग डिपार्टमेंट में बड़ा झटका लग चुका है. जसप्रीत बुमराह अपने पहले बच्चे के जन्म की वजह से मैदान में नहीं उतरेंगे. रविवार को ही बुमराह भारत वापस लौट आए थे. बुमराह के स्थान पर मोहम्मद शमी को प्लेइंग 11 में जगह दी जाएगी. सिराज और शार्दुल ठाकुर प्लेइंग 11 में जगह बचाने में कामयाब रहेंगे. स्पिन का जिम्मा कुलदीप यादव के कंधों पर होगा. चूंकि भारत पहली बार वनडे क्रिकेट में नेपाल का सामना कर रहा है इसलिए भारतीय गेंदबाज नेपाल के बल्लेबाजों को हल्के में लेने की गलती नहीं करना चाहेंगे.
India vs Nepal Full Match Highlights: भारत ने नेपाल को 10 विकेट से हराया
भारत ने नेपाल को 10 विकेट से हराकर एशिया कप के सुपर-4 राउंड में प्रवेश कर लिया है. नेपाल की टीम ने पहले खेलने के बाद 230 रन बनाए थे, लेकिन भारतीय पारी के दौरान बारिश होने लगी और फिर करीब दो घंटे मैच रुका रहा. इसके बाद डकवर्थ लुईस नियम लगा और भारत को 23 ओवर में 145 रनों का रिवाइज्ड लक्ष्य मिला. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 21वें ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया. भारत के लिए रोहित शर्मा ने 74 और शुभमन गिल ने 67 रन बनाए. दोनों मैच जिताकर ही वापस लौटे. इस तरह भारत ने नेपाल को 10 विकेट से धूल चटाई. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम 2023 एशिया कप के सुपर-4 राउंड में पहुंच गई है.
IND vs NEP Live Score: 17 ओवर के बाद स्कोर 130
17 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी विकेट के 130 रन है. रोहित शर्मा 50 गेंदों में 68 और शुभमन गिल 52 गेंदों में 54 पर खेल रहे हैं. टीम इंडिया अब जीत से कुछ ही कदम दूर है.
IND vs NEP Live: गिल का अर्धशतक, 16 ओवर के बाद स्कोर 120
रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल ने भी अर्धशतक जड़ दिया. 16 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी विकेट के 120 रन है. रोहित 61 और गिल 54 पर खेल रहे हैं.
IND vs NEP Live Score: रोहित शर्मा ने जड़ा अर्धशतक
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सिर्फ 39 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया. हिटमैन के बल्ले से इस दौरान 5 चौके और 3 छक्के जड़े. दूसरी तरफ शुभमन गिल 41 पर खेल रहे हैं. 13 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 96 रन हो गया है.
India vs Nepal Live: 12 ओवर के बाद स्कोर 85
12 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 85 रन हो गया है. रोहित शर्मा 48 पर पहुंच गए हैं. वहीं शुभमन गिल 35 पर हैं. भारत को अब जीत के लिए 60 रन बनाने हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)