IND vs NEP: भारत ने 10 विकेट से नेपाल को हराया, रोहित-गिल ने जड़े अर्धशतक, DL मेथड से 145 का था लक्ष्य
India vs Nepal: नेपाल ने पहले खेलने के बाद 230 रन बनाए थे, लेकिन भारतीय पारी के दौरान बारिश की वजह से करीब दो घंंटे खेल रुका रहा. फिर डकवर्थ लुईस नियम से भारत को 23 ओवर में 145 रनों का लक्ष्य मिला था.
भारत ने नेपाल को 10 विकेट से हराकर एशिया कप के सुपर-4 राउंड में प्रवेश कर लिया है. नेपाल की टीम ने पहले खेलने के बाद 230 रन बनाए थे, लेकिन भारतीय पारी के दौरान बारिश होने लगी और फिर करीब दो घंटे मैच रुका रहा. इसके बाद डकवर्थ लुईस नियम लगा और भारत को 23 ओवर में 145 रनों का रिवाइज्ड लक्ष्य मिला. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 21वें ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया. भारत के लिए रोहित शर्मा ने 74 और शुभमन गिल ने 67 रन बनाए. दोनों मैच जिताकर ही वापस लौटे. इस तरह भारत ने नेपाल को 10 विकेट से धूल चटाई. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम 2023 एशिया कप के सुपर-4 राउंड में पहुंच गई है.
17 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी विकेट के 130 रन है. रोहित शर्मा 50 गेंदों में 68 और शुभमन गिल 52 गेंदों में 54 पर खेल रहे हैं. टीम इंडिया अब जीत से कुछ ही कदम दूर है.
रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल ने भी अर्धशतक जड़ दिया. 16 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी विकेट के 120 रन है. रोहित 61 और गिल 54 पर खेल रहे हैं.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सिर्फ 39 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया. हिटमैन के बल्ले से इस दौरान 5 चौके और 3 छक्के जड़े. दूसरी तरफ शुभमन गिल 41 पर खेल रहे हैं. 13 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 96 रन हो गया है.
12 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 85 रन हो गया है. रोहित शर्मा 48 पर पहुंच गए हैं. वहीं शुभमन गिल 35 पर हैं. भारत को अब जीत के लिए 60 रन बनाने हैं.
11वें ओवर में कुल 12 रन आए. संदीप लमिछाने के इस ओवर में रोहित शर्मा ने एक चौका और एक छक्का लगाया. 11 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी विकेट के 76 रन है.
10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी विकेट के 64 रन है. शुभमन गिल 32 और रोहित शर्मा 30 पर खेल रहे हैं. भारतीय टीम को जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य मिला है.
145 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही टीम इंडिया की शुरुआत बेहद शानदार रही है. 9 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के 61 रन है. शुभमन गिल 31 और रोहित शर्मा 28 पर खेल रहे हैं.
8 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 52 रन है. रोहित शर्मा 26 और शुभमन गिल 24 पर खेल रहे हैं. टीम इंडिया को जीत के लिए 23 ओवर में 145 रनों का लक्ष्य मिला है.
सातवें ओवर में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार चौका और छक्का लगाया. 7 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी विकेट के 45 रन हो गया है. रोहित शर्मा 20 गेंदों में 22 और शुभमन गिल 22 गेंदों में 22 पर खेल रहे हैं.
पांचवें ओवर में दो चौके आए. पहला चौका शुभमन गिल ने लगाया और फिर लास्ट गेंद पर रोहित शर्मा ने चौका जड़ा. 5 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 31 रन हो गया है.
एक बार फिर मैच शुरू हो गया है. डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से भारत को 23 ओवर में 145 रनों का लक्ष्य मिला है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल एक बार फिर क्रीज पर हैं.
फैंस के लिए अच्छी खबर है. 10:15 पर मैच शुरू हो जाएगा. डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से भारतीय टीम को 23 ओवर में 145 रनों का लक्ष्य मिला है.
डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से भारत को 20 ओवर में 130 रनों का लक्ष्य मिल सकता है. बता दें कि नियम के हिसाब से 10:20 तक मैच शुरू करना होगा. अगर इस टाइम तक मैच शुरू नहीं होता है तो फिर मैच के रद्द होने की संभावना रहेगी.
फैंस के लिए अच्छी खबर है. बारिश रुक गई है और मैदान से कवर्स हटाए जा रहे हैं. हालांकि, ओवर कटेंगे या नहीं, इसका फैसला 10 बजे आएगा. दरअसल, 10 बजे अंपायर्स मैदान पर जाकर इंस्पेक्शन करेंगे.
बारिश की वजह से लंबे वक्त से खेल रुका है. इससे पहले नेपाल की पारी के दौरान भी बारिश की वजह से काफी देर तक खेल रुका रहा था. ऐसे में अगर ओवर्स कांटे गए तो टीम इंडिया को कितने रन का टारगेट मिलेगा. अगर 45 ओवर का मैच हुआ तो भारतीय टीम को 220 रन बनाने होंगे. वहीं 40 ओवर में 207 और 35 ओवर में 192 का लक्ष्य मिलेगा. अगर 30 ओवर का खेल हुए तो टीम इंडिया को 174 रन बनाने होंगे. वहीं अगर 20 ओवर का खेल हुआ तो भारत को फिर 130 का टारगेट मिलेगा.
भारत और नेपाल का मैच भी बारिश की भेंट चढ़ सकता है. फिलहाल पूरा मैदान कवर से ढक दिया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि यह एक लॉन्ग डिले हो सकता है. नेपाल ने पहले खेलने के बाद 230 रन बनाए हैं. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 2.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 17 रन बना लिए हैं.
बारिश की वजह से एक बार फिर खेल रोक दिया गया है. नेपाल ने टीम इंडिया को 231 रनों का लक्ष्य दिया है. बारिश से पहले तक भारतीय टीम 2.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 17 रन बना चुकी है.
पहला ओवर जहां रोमांचक रहा, वहीं दूसरे ओवर में सोमपाल कामी की धुनाई हुई. शुभमन गिल ने इस ओवर में तीन चौके जड़े. 2 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी विकेट के 13 रन है.
करन केसी का पहला ओवर काफी रोमांचक भरा रहा. दो बार रोहित शर्मा के पैड पर गेंद लगी और जोरदार अपील हुई. वहीं लास्ट गेंद पर कॉट बिहाइंड की अपली हुई. पहले ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के एक रन रहा.
टीम इंडिया के खिलाफ नेपाल ने पहले खेलने के बाद 230 रन बनाए. नेपाल के लिए ओपनर आसिफ शेख ने 58 और आठ नंबर के बल्लेबाज सोमपाल कामी ने 48 रन बनाए. वहीं कुशल भुर्तेल ने 38, गुलशन झा ने 23 और दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 29 रनों की पारी खेली. वहीं भारत के लिए रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट झटके.
48वें ओवर में मोहम्मद शमी ने नेपाल को आठवां झटका दिया. बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे सोमपाल कामी 48 रन बनाकर आउट हो गए. शमी का यह पहला विकेट है.
47 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर 7 विकेट पर 227 रन हो गया है. सिराज के ओवर में भी सोमपाल कामी ने एक शानदार छक्का जड़ा. वह अब 48 रनों पर पहुंच गए हैं. उनके साथ लमिछाने 08 पर हैं.
46वें ओवर में हार्दिक पांड्या की गेंद पर सोमपाल कामी ने जोरदार छक्का लगाया. इसके साथ ही वह 38 के स्कोर पर पहुंच गए हैं. उनके साथ संदीप लमिछाने 07 पर खेल रहे हैं. 46 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर 7 विकेट पर 216 रन है.
45 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर 7 विकेट पर 205 रन है. सोमपाल कामी 29 और संदीप लमिछाने 06 पर खेल रहे हैं. दोनों को भारतीय तेज गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाना मुश्किल हो रहा है.
44वें ओवर में नेपाल ने 200 रनों का आंकड़ा पार कर लिया. चौथी बार नेपाल ने टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले देश के सामने 200 रनों का आंकड़ा पार किया है. 44 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर 7 विकेट पर 202 रन हो गया है.
43 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर 7 विकेट पर 197 रन है. सोमपाल कामी के साथ अब संदीप लमिछाने क्रीज पर हैं. यहां से नेपाल की टीम किसी तरह 50 ओवर खेलने की कोशिश करेगी. सोमपाल कामी 27 पर खेल रहे हैं.
42वें ओवर में 194 के कुल स्कोर पर नेपाल ने अपना सातवां विकेट गंवा दिया. दीपेंद्र सिंह ऐरी 25 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें हार्दिक पांड्या ने LBW आउट किया.
41वां ओवर कुलदीप यादव ने किया. इस ओवर से कुल 10 रन आए. 41 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर अब 6 विकेट पर 194 रन हो गया है. दीपेंद्र सिंह ऐरी 29 और सोमपाल कामी 25 पर खेल रहे हैं.
40 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर 6 विकेट पर 184 रन हो गया है. दीपेंद्र सिंह ऐरी 28 और सोमपाल कामी 16 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 40 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
फैंस के लिए अच्छी खबर है. फिलहाल बारिश रुक गई और कवर्स मैदान से हटा दिए गए हैं. कुछ ही देर में खेल दोबारा शुरू होगा. 15 मिनट में दोबारा शुरू हो सकता है खेल.
38वें ओवर में अचानक बारिश तेज हो गई और खेल रोकना पड़ा है. 37.5 का खेल अब तक हुआ है. नेपाल का स्कोर 6 विकेट पर 178 रन हो गया है. दीपेंद्र सिंह ऐरी 27 और सोमपाल कामी 11 पर खेल रहे हैं. रवींद्र जडेजा को तीन विकेट मिले हैं. वहीं मोहम्मद सिराज ने दो विकेट झटके हैं.
35 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर 6 विकेट पर 158 रन है. दीपेंद्र सिंह ऐरी 14 पर पहुंच गए हैं. वहीं सोमपाल कामी 04 पर हैं. नेपाल की टीम अब पूरे 50 ओवर खेलना चाहेगी.
नेपाल ने 34वें ओवर में 150 रनों का आंकड़ा पार कर लिया. 34 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर 6 विकेट पर 151 रन है. दीपेंद्र सिंह ऐरी 08 और सोमपाल कामी 06 पर खेल रहे हैं. नेपाल की नजरें अब पूरे 50 ओवर खेलने पर रहेंगी.
32वें ओवर में नेपाल का छठा विकेट गिर गया है. गुलशन झा 35 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मोहम्मद सिराज ने पवेलियन भेजा. सिराज की यह दूसरी सफलता है. 32 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर 6 विकेट पर 145 रन है.
नेपाल के ऑलराउंडर गुलशन झा आसानी से रन बना रहे हैं. वह अब तक तीन चौके लगा चुके हैं. गुलशन बेहतरीन टच में दिख रहे हैं.
30वें ओवर में 132 के स्कोर पर नेपाल का पांचवां विकेट गिरा. आसिफ शेख 58 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मोहम्मद सिराज ने पवेलियन भेजा. अब दीपेंद्र सिंह ऐरी आए हैं.
28वें ओवर में आसिफ शेख ने अर्धशतक पूरा कर लिया. मोहम्मद सिराज के इस ओवर में दो चौके के साथ 11 रन आए. 28 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर 4 विकेट पर 123 रन है. आसिफ शेख 55 और गुलसन झा 12 पर खेल रहे हैं.
26 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर 4 विकेट पर 111 रन है. आसिफ शेख अपने अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं. भारतीय स्पिनर्स के सामने नेपाल के बल्लेबाज संघर्ष कर रहे हैं. रवींद्र जडेजा अब तक तीन विकेट झटक चुके हैं.
24 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर 4 विकेट पर 108 रन हो गया है. आसिफ शेख 47 और गुलसन झा सात पर खेल रहे हैं. भारतीय स्पिनर्स के सामने नेपाल का मिडिल ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया.
101 पर नेपाल का चौथा विकेट गिर गया है. कुशल मल्ला सिर्फ दो रन बनाकर आउट हुए. उन्हें जडेजा ने कैच आउट कराया. रवींद्र जडेजा की यह तीसरी सफलता है. अब गुलसन झा बैटिंग के लिए आए हैं. वहीं दूसरी तरफ आसिफ शेख 45 पर पहुंच गए हैं.
20वें ओवर की अंतिम गेंद पर नेपाल का तीसरा विकेट गिरा. रवींद्र जडेजा ने नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल को स्लिप पर कैच आउट कराया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कमाल का कैच पकड़ा. 20 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर 3 विकेट पर 93 रन है.
कुलदीप यादव ने 19वां ओवर मेडन फेंका. इस ओवर की आखिरी बॉल पर आसिफ शेख को अंपायर ने LBW दे दिया था, लेकिन फिर आसिफ ने DRS लिया और वह नॉट आउट निकले. 19 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर 2 विकेट पर 89 रन है.
18 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर 2 विकेट पर 89 रन हो गया है. जडेजा के इस ओवर से चार रन आए. आसिफ शेख 36 और रोहित पोडैल 04 पर खेल रहे हैं. अब कुलदीप यादव को गेंद सौंपी गई है.
16वें ओवर की आखिरी गेंद पर रवींद्र जडेजा को विकेट मिला. जडेजा ने भीम शर्की को बोल्ड किया. उन्होंने 17 गेंदों में सात रन बनाए. 16 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर 2 विकेट पर 77 रन है. आसिफ शेख 54 गेंदों में 28 पर खेल रहे हैं.
रवींद्र जडेजा ने 14वां ओवर किया. इस ओवर में सिर्फ दो सिंगल आए. 14 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर एक विकेट पर 69 रन है. आसिफ शेख 50 गेंदों में 25 और भीम सार्की 9 गेंदों में 2 पर खेल रहे हैं.
पहले 10 ओवर में नेपाल के बल्लेबाजों ने तूफानी बल्लेबाजी की. हालांकि, पहला विकेट गिरने के बाद नेपाल की रफ्तार पर ब्रेक लगा है. कुशाल भुर्तेल सिर्फ 25 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हुए. शार्दुल ने उन्हें आउट किया. अब 13 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर एक विकेट पर 67 रन है.
10वें ओवर में नेपाल का पहला विकेट गिरा. तूफानी बैटिंग कर रहे कुशाल भुर्तेल 25 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने तीन चौके और दो छक्के जड़े. शार्दुल ने भुर्तेल को विकेट के पीछे कैच आउट कराया. 10 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर एक विकेट पर 65 रन है.
हार्दिक पांड्या ने 9वां ओवर किया. इस ओवर में दो चौकों के साथ 11 रन आए. पहला चौका भुर्तेल ने जड़ा तो दूसरा चौका आसिफ ने लगाया. 9 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर बिना किसी विकेट के 53 रन है.
8 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर बिना किसी विकेट के 42 रन हो गया है. सिराज ने आठवां ओवर किया और इस ओवर में दो चौके आए. भुर्तेल 17 गेंदों में 22 और आसिफ 31 गेंदों में 16 पर खेल रहे हैं.
7 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर बिना किसी विकेट के 34 रन हो गया है. भुर्तेल जहां आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं. वहीं आसिफ शेख संयम से खेल रहे हैं.
पांचवें ओवर में भी एक कैच छूटा. इस तरह अब तक तीन कैच छूट चुके हैं. 5 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर बिना किसी नुकसान के 23 रन है. कुशाल भुर्तेल 12 और आसिफ शेख 07 पर खेल रहे हैं. शमी के इस ओवर से पांच रन आए.
3 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर बिना किसी नुकसान के 12 रन है. दोनों ओपनर्स को जीवनदान मिल चुका है. शमी और सिराज दोनों ही शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं.
पहले ओवर में जहां श्रेयस अय्यर ने कैच छोड़ा. वहीं दूसरे ओवर में विराट कोहली ने कैच ड्रॉप कर दिया. 2 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर बिना किसी नुकसान के आठ रन है. भुर्तेल 06 और आसिफ 01 पर खेल रहे हैं.
जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में आए मोहम्मद शमी ने पहला ओवर किया. इस ओवर की आखिरी गेंद पर स्लिप में भुर्तेल का कैच छूट गया. एक ओवर के बाद नेपाल का स्कोर बिना किसी नुकसान के तीन रन है.
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.
टीम इंडिया ने टॉस जीत लिया है. भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत की प्लेइंग 11 में बदलाव हुआ है. जसप्रीत बुमराह के स्थान पर मोहम्मद शमी खेलेंगे.
कैंडी में दिनभर बारिश होने की संभावना जताई गई है. दोपहर 3.30 बजे बारिश होने की संभावना है. इसके बाद 5.30 बजे भी बारिश हो सकती है. रात 9.30 के बाद तेज बारिश होने की संभावना है. कैंडी में दिनभर आसमान में बादल छाए होने के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी.
नेपाल के खिलाफ मुकाबले में भी टीम इंडिया के विकेटकीपर ईशान किशन होंगे. केएल राहुल इस मुकाबले से भी बाहर रहेंगे. हालांकि राहुल के फिट होने के बाद भी किशन को बाहर करना इंडिया के लिए आसान फैसला नहीं होने वाला है. पाकिस्तान के खिलाफ किशन ने 82 रन की जुझारु पारी खेली.
मोहम्मद शमी को नेपाल के खिलाफ प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी. बुमराह अपने पहले बच्चे के जन्म की वजह से रविवार रात इंडिया वापस लौट गए थे. हालांकि अगले राउंड के मैचों में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया का हिस्सा होंगे.
भारत को एशिया कप में बने रहने के लिए नेपाल के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी. अगर भारत आज जीत दर्ज करने में कामयाब हो जाता है तो पाकिस्तान के बाद वह अगले राउंड में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बन जाएगी. मैच रद्द होने की स्थिति में भी भारत को अगले राउंड में जगह मिलेगी.
नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. इस लाइव ब्लॉग में हम आपको भारत और नेपाल के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट मैच की जानकारी उपलब्ध करवाएंगे. मैच से जुड़ी हुई तमाम छोटी बड़ी अपडेट्स जानने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ.
बैकग्राउंड
एशिया कप में भारत अपने दूसरे मुकाबले में नेपाल की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच बारिश की वजह से रद्द होने के चलते टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में जीत दर्ज करना जरूरी हो गया है. हालांकि फैंस को श्रीलंका का मौसम एक बार फिर से निराश कर सकता है. रविवार देर रात से कैंडी में बारिश हो रही है. मैच के दौरान भी बारिश होने की आशंका जताई गई है. अगर मैच का नतीजा नहीं निकलता है तो फिर ग्रुप ए से पाकिस्तान के अलावा टीम इंडिया अगले राउंड में जगह बनाएगी
टीम इंडिया हालांकि अगले राउंड से पहले बल्लेबाजी क्रम की तमाम कमजोरियों पर काम करना चाहेगी. टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर पाकिस्तान के खिलाफ बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ. अगले राउंड के अहम मुकाबलों से पहले शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के पास फॉर्म में वापसी करने का यह अच्छा मौका है. ईशान किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में केएल राहुल की कमी को नहीं खलने दिया और एक बार फिर से उनके कंधों पर मिडिल ऑर्डर को मजबूती देने का जिम्मा रहेगा. हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा फिनिशर की भूमिका में ही नज़र आएंगे.
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत को गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला. इस मैच से पहले ही भारत को बॉलिंग डिपार्टमेंट में बड़ा झटका लग चुका है. जसप्रीत बुमराह अपने पहले बच्चे के जन्म की वजह से मैदान में नहीं उतरेंगे. रविवार को ही बुमराह भारत वापस लौट आए थे. बुमराह के स्थान पर मोहम्मद शमी को प्लेइंग 11 में जगह दी जाएगी. सिराज और शार्दुल ठाकुर प्लेइंग 11 में जगह बचाने में कामयाब रहेंगे. स्पिन का जिम्मा कुलदीप यादव के कंधों पर होगा. चूंकि भारत पहली बार वनडे क्रिकेट में नेपाल का सामना कर रहा है इसलिए भारतीय गेंदबाज नेपाल के बल्लेबाजों को हल्के में लेने की गलती नहीं करना चाहेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -