India vs Netherlands T20 World Cup 2022: भारत ने टी20 विश्वकप 2022 के अपने दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड्स को जीत के लिए 180 रनों का लक्ष्य दिया. टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने शानदार अर्धशतक जड़े. सूर्यकुमार ने तूफानी पारी खेलते हुए महज 25 गेंदों में नाबाद 51 रन बना डाले. उन्होंने इस पारी में 7 चौके और एक छक्का लगाया. नीदरलैंड्स के लिए पॉल वैन मीकेरेन ने एक विकेट लिया. 


टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने मैदान में उतरी भारतीय टीम के लिए केएल राहुल और रोहित शर्मा ओपनिंग करने आए. इस दौरान केएल कुछ खास नहीं कर पाए और महज 9 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने 12 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका लगाया. लेकिन रोहित ने कप्तान पारी खेली. रोहित और विराट के बीच मजबूत साझेदारी बनी. रोहित ने 39 गेंदों का सामना करते हुए 3 छक्के और 4 चौके लगाए. उन्होंने 53 रनों का योगदान दिया. 


रोहित के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने  विराट के साथ पारी को संभाला. इन दोनों के बीच अटूट साझेदारी हुई. कोहली ने 44 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 62 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. जबकि सूर्यकुमार ने तूफानी पारी खेली. उन्होंने महज 25 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाए. सूर्यकुमार ने 7 चौके और 1 छक्का लगाया. 


नीदरलैंड्स के लिए फ्रेड क्लासेन ने एक विकेट लिया. उन्होंने 4 ओवरों में 33 रन दिए. वैन मीकेरेन ने 4 ओवरों में 32 रन देकर एक विकेट लिया. इनके अलावा किसी भी गेंदबाज को सफलता हाथ नहीं लगी. 


गौरतलब है कि सुपर 12 के ग्रुप 2 में टीम इंडिया फिलहाल दूसरे नंबर पर है. उसने इस मैच से पहले एक मात्र मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. इसमें भारत ने रोमांचक जीत दर्ज की थी. इस ग्रुप में दक्षिण अफ्रीका टॉप पर है. उसने दो मैच खेले. इस दौरान एक मैच जीता और दूसरे मैच का नतीजा नहीं निकल सका. नीदरलैंड्स फिलहाल पॉइंट टेबल में सबसे निचले पायदान पर है.


यह भी पढ़ें : BCCI Pay Equity Policy: अब पुरुष और महिला क्रिकेटर्स को बराबर मैच फीस, जय शाह बोले- नए युग की शुरुआत