India vs Netherlands T20 World Cup 2022: टी20 विश्वकप 2022 में भारत की शुरुआत शानदार रही है. भारत ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को हराया. अब उसका दूसरा मैच नीदरलैंड्स से होगा. इस मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. लेकिन इस बार कई मैचों में उलटफेर देखने को मिला है. लिहाजा नीदरलैंड्स को कमजोर आंकना गलत होगा. उसके तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जो भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.
रूलोफ वैन डर मर्व - ऑलराउंडर खिलाड़ी रूलोफ वैन डर मर्व टीम इंडिया के लिए दिक्कत खड़ी कर सकते हैं. इनसे भारत के कई लोग परिचित नहीं होगे. लेकिन उनका नीदरलैंड्स के लिए अब तक का योगदान शानदार रहा है. उन्होंने 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू मैच में महज 30 गेंदों में 48 रन बना डाले थे. वे भारत के खिलाफ अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं.
बास डी लीडे - नीदरलैंड्स के 22 साल के ऑलराउंडर खिलाड़ी बास जी लीडे प्रभावी प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने अभी तक खेले 27 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 575 रन बनाए हैं. वे चार अर्धशतक भी लगा चुके हैं. नीदरलैंड्स को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
कॉलिन एकरमैन - भारत के लिए एकरमैन सबसे ज्यादा खतरनाक साबित हो सकते हैं. वे नीदरलैंड्स के लिए 18 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 379 रन बना चुके हैं. वे बैटिंग के साथ-साथ अच्छी फील्डिंग और बॉलिंग में भी माहिर हैं. वे 7 विकेट भी ले चुके हैं. एकरमैन 31 साल के हैं और काउंटी क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं.
गौरतलब है कि भारत और नीदरलैंड्स के बीच 27 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला सिडनी में आयोजित होगा. इस मैच से पहले भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से हरा दिया था.
यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: भारत के खिलाफ हार का गम अब भी नहीं भुला सकी पाकिस्तानी टीम, स्टार बल्लेबाज ने कही ये बात