IND vs NED LIVE Score: भारत ने नीदरलैंड्स को 160 रनों से हराया, विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा ने लिया विकेट
India vs Netherlands LIVE Score: यहां आपको भारत और नीदरलैंड्स के बीच मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़ी सभी अपडेट्स मिलेंगी.
LIVE
Background
India vs Netherlands, 45th Match - Live Cricket Score: दिवाली के मौके पर टीम इंडिया बेंगलुरु में नीदरलैंड्स से भिड़ेगी. भारत और डच टीम के बीच यह मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. 2023 वर्ल्ड कप के लीग स्टेज का यह आखिरी मैच है. टीम इंडिया आज देश को दिवाली गिफ्ट देने के इरादे से मैदान में उतरेगी.
टीम इंडिया लीग स्टेज के अपने सभी 9 मैच जीतकर सेमीफाइनल खेलना चाहेगी. हालांकि, यह मुकाबला उसके लिए सेमीफाइनल के अभ्यास की तरह होगा. इस मैच में कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम भी दिया जा सकता है. इसमें जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.
बता दें कि इस वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के अलावा टॉप-7 टीमों को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने का मौका मिलेगा. मेजबान के लिहाज से पाकिस्तान पहले ही इस टूर्नामेंट में एंट्री कर चुका है. फिलहाल नीदरलैंड्स अंक तालिका में सबसे आखिरी में है. ऐसे में उसे आज का मैच हर हाल में जीतना होगा. आज नीदरलैंड्स की प्लेइंग-11 में बदलाव की कोई संभावना नहीं है.
पिच रिपोर्ट
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बैटिंग के लिए मुफीद रहती है. यहां काफी हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं. हालांकि, ओस का प्रभाव रहने की भी उम्मीद है. भारत टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला ले सकता है. वहीं अगर नीदरलैंड्स टॉस जीत लेता है तो वो पहले बल्लेबाजी कर सकता है, क्योंकि इस वर्ल्ड कप में दूसरी पारी में भारत के सामने विपक्षी टीमें ज्यादा देर टिक नहीं सकी हैं.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
नीदरलैंड्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- वेस्ले बर्रेसी, मैक्स ओ'डोव्ड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मर्वे, आर्यन दत्त और पॉल वैन मीकेरेन.
IND vs NED LIVE Score: भारत ने नीदरलैंड्स को 160 रनों से हराया
भारत ने नीदरलैंड्स को 160 रनों से हरा दिया है. डच टीम के सामने 411 रनों का लक्ष्य था, लेकिन पूरी टीम 47.5 ओवर में 250 रनों पर सिमट गई. नीदरलैंड्स के आखिरी बल्लेबाज को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आउट किया. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. भारतीय टीम ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 410 रनों का स्कोर बनाया. भारत के लिए श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने शतक जड़ा. भारत के 410 रनों के जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 47.5 ओवर में 250 रनों पर सिमट गई. नीदरलैंड्स के लिए तेजा निदामनुरू ने सबसे ज्यादा 39 गेंदों पर 54 रन बनाए. बारत के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और रवीन्द्र जडेजा ने 2-2 विकेट झटके. इसके अलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा को 1-1 कामयाबी मिली.
IND vs NED LIVE Score: जसप्रीत बुमराह को मिली दूसरी कामयाबी
जसप्रीत बुमराह ने नीदरलैंड्स को नौवां झटका दिया. जसप्रीत बुमराह ने आर्यन दत्त को आउट किया. अब नीदरलैंड्स का स्कोर 47 ओवर में 9 विकेट पर 243 रन है.
IND vs NED LIVE Score: रवीन्द्र जडेजा ने डच टीम को दिया आठवां झटका
रवीन्द्र जडेजा ने वान डर मर्व को आउट किया. वान डर मर्व ने 8 गेंदों पर 16 रनों की पारी खेली. अब नीदरलैंड्स का स्कोर 46 ओवर में 8 विकेट पर 226 रन है. नीदरलैंड्स को आखिरी 36 गेंदों पर जीत के लिए 185 रन बनाने होंगे.
IND vs NED LIVE Score: कुलदीप यादव ने वान बीक को किया बोल्ड
नीदरलैंड्स को सातवां झटका लगा है. कुलदीप यादव ने वान बीक को बोल्ड आउट किया. इस तरह कुलदीप यादव को दूसरी कामयाबी मिली. अब नीदरलैंड्स का स्कोर 7 विकेट पर 208 रन है.
IND vs NED LIVE Score: नीदरलैंड्स का स्कोर 6 विकेट पर 190 रन
नीदरलैंड्स का स्कोर 40 ओवर के बाद 6 विकेट पर 190 रन है. यानि, डच टीम को जीत के लिए आखिरी 10 ओवरों में 221 रनों की दरकार है. इस वक्त तेजा निदामनुरू और लोगान वान वीक क्रीज पर हैं.