IND vs NZ Players Battles To Watch Out: बुधवार को वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, यह मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा. बहरहाल, इस मुकाबले में कई खिलाड़ियों के बीच आपसी जंग देखने को मिल सकती है.
रोहित शर्मा बनाम ट्रेंट बोल्ट
इस वर्ल्ड कप के 9 मैचों में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 503 रन बना चुके हैं. वहीं, अब सेमीफाइनल में कीवी टीम सामने होगी. रोहित शर्मा बतौर ओपनर टीम को तूफानी शुरूआत दे रहे हैं. बहरहाल, रोहित शर्मा को रोकने की जिम्मेदारी ट्रेंट बोल्ट के जिम्मे होगी. इस टूर्नामेंट में ट्रेंट बोल्ट 13 विकेट ले चुके हैं. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि ट्रेंट बोल्ट टीम इंडिया के कप्तान को रोक पाते हैं या नहीं.
विराट कोहली बनाम मिचेल सैंटनर
विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में विराट कोहली टॉप पर काबिज हैं. लेकिन आंकड़े बताते हैं कि विराट कोहली लेफ्ट आर्म स्पिनर के खिलाफ संघर्ष करते नजर आए हैं. पिछले मैच में नीदरलैंड्स के वान डर मर्व ने विराट कोहली को आउट किया. बहरहाल, भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले में विराट कोहली और मिचेल सैंटनर के बीच रोचक जंग देखने को मिल सकती है.
रचिन रवीन्द्र बनाम जसप्रीत बुमराह
रचिन रवीन्द्र टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर हैं. अब तक रचिन रवीन्द्र 565 रन बना चुके हैं. वहीं, भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 17 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. बहरहाल, भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में रचिन रवीन्द्र और जसप्रीत बुमराह के बीच आपसी जंग देखने को मिलेगी.
रवीन्द्र जडेजा बनाम डेरिल मिचेल
यह वर्ल्ड कप भारतीय ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा के लिए शानदार रहा है. अब तक रवीन्द्र जडेजा 16 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. साथ ही जरूरत पड़ने पर बल्ले से योगदान दे रहे हैं. वहीं, न्यूजीलैंड के लिए मिडिल ऑर्डर में डेरिल मिचेल खूब रन बना रहे हैं. अब तक डेरिल मिचेल 418 रन बना चुके हैं, जिसमें 1 शतक के अलावा 2 अर्धशतक शामिल हैं. लेकिन क्या डेरिल मिचेल भारतीय स्पिनर रवीन्द्र जडेजा को झेल पाएंगे?
केएल राहुल बनाम लॉकी फर्ग्यूसन
केएल राहुल मिडिल ऑर्डर में लगातार रन बना रहे हैं. नीदरलैंड्स के खिलाफ केएल राहुल ने तूफानी शतक बनाया. इस टूर्नामेंट में केएल राहुल 347 रन बना चुके हैं. वहीं, लॉकी फर्ग्यूसन कीवी टीम के लिए मिडिल ओवर्स में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. अब तक इस टूर्नामेंट में लॉकी फर्ग्यूसन 10 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. बहरहाल, केएल राहुल के लिए लॉकी फर्ग्यूसन की स्पीड और बाउंस चुनौती बन सकती है.
ये भी पढ़ें-